Bajaj Chetak 35 सीरीज लॉन्च; सिंगल चार्ज पर 153km की रेंज, जानें फीचर्स और कीमत
इस सीरीज में कंपनी ने 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारे हैं. इसमें Chetak 3501, 3502 और 3503 शामिल हैं. ये स्कूटर भले ही पहले वाले चेतक की तरह लग रहा हो लेकिन कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी बदलाव किए गए हैं.
बजाज ऑटो ने इंडियन मार्केट में एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (EV) उतार दिया है. कंपनी ने बजाज चेतक का इलेक्ट्रिक वेरिएंट मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी ने बजाज चेतक 35 सीरीज को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारे हैं. इसमें Chetak 3501, 3502 और 3503 शामिल हैं. ये स्कूटर भले ही पहले वाले चेतक की तरह लग रहा हो लेकिन कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी बदलाव किए गए हैं. नए वाले चेतक में तकनीकी तौर पर कई सारे बदलाव किए हैं, जो इसे पुराने वाले से अलग बनाते हैं. नए वाले बजाज चेतक में बेहतर रेंज, स्टोरेज स्पेस और कंफर्टेबल राइड मिलती है.
नए बदलाव के साथ लॉन्च हुआ Bajaj Chetak
कंपनी ने नए बजाज चेतक को फ्लोरबोर्ड बैटरी के साथ पेश किया है. जिसमें लेटेस्ट टेक और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है. तीनों में ही यही बैटरी पैक दिया गया है. बजाज चेतक 3501 मॉडल की कीमत- 1,27,243 रुपये (एक्स-शोरूम) और बजाज चेतक 3502 की कीमत 1,20,000 रुपए है.
सिंगल चार्ज पर कितनी रेंज
रेंज की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 153 किमी की रेंज देता है और चार्जिंग टाइम बहुत कम है. ये स्कूटर 0-80 फीसदी चार्ज होने में 3 घंटे का समय लेता है. इसकी मेटल बॉडी दी गई और फ्रेम स्टील का है. साथ में 35 लीटर का बूटस्पेस मिलता है.
Bajaj Chetak EV के फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट टचस्क्रीन कंसोल, स्कूटर में डॉक्यूमेंट स्टोरेज, म्यूजिक प्लेयर, कॉलिंग एंड नोटिफिकेशन्स, स्पीड एलर्ट जैसी एडवांस सुविधा भी दी गई है. Geofencing की मदद से मोबाइल के जरिए स्कूटर पर निगरानी रख सकते हैं. इसके अलावा स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था है.
इस महीने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी बिक्री हुई, बजाज ने 1-14 दिसंबर के बीच चेतक की कुल 9,513 यूनिट्स बिकीं. कंपनी का दावा है कि इस समय अवधी के दौरान ये नंबर टीवीएस आईक्यूब, ओला एस-वन रेंज से काफी बेहतर है.
03:00 PM IST