2024 Chetak EV दो वेरिएंट में लॉन्च, मिलेगी ज्यादा पावरफुल बैटरी; जानिए कीमत, फीचर्स
2024 Chetak EV Launched: Bajaj Chetak EV का भारतीय बाजार में Ola S1 Pro, TVS iQube, Ather 450X, Simple One के साथ सीधा मुकाबला है. इससे पहले कंपनी ने पिछले साल मार्च में इलेक्ट्रिक चेतक का प्रीमियम एडिशन बाजार में उतारा था.
2024 Chetak EV Launched
2024 Chetak EV Launched
2024 Chetak EV Launched: बजाज ऑटो ने 2024 चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak EV) में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट URBANE और Premium में उतारा है. कंपनी ने 2024 चेतक ईवी में कई अपडेट किए हैं. नए फीचर्स के साथ पावरट्रेन में बदलाव शामिल किया गया है. Bajaj Chetak EV का भारतीय बाजार में Ola S1 Pro, TVS iQube, Ather 450X, Simple One के साथ सीधा मुकाबला है. इससे पहले कंपनी ने पिछले साल मार्च में इलेक्ट्रिक चेतक का प्रीमियम एडिशन बाजार में उतारा था.
2024 Chetak EV की कीमत
बजाज ऑटो ने 2024 Chetak EV के URBANE की कीमत 1.15 लाख रुपये और Premium की 1.35 लाख रुपये रखी है. ये कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली हैं. EV के Premium वेरिएंट में TecPac वर्जन होगा. इनमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स जैसेकि कॉल अलर्ट, डिस्प्ले थीम, म्यूजिक कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन शामिल हैं. इसके अलावा, हिल होल्ड, स्पोर्ट्स मोड और रिवर्स मोड जैसी फीचर्स भी जोड़े गए है. इसके एक नया मॉडल भी है जिसमें नई 5-इंच TFT कलर स्क्रीन है.
2024 Chetak EV: पावरट्रेन में बदलाव
2024 Chetak EV में बड़ा 3.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है. यह बैटरी मोटरों को 73 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है. इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि यह 127 किमी की रेंज हासिल कर सकता है. इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को 800W चार्जर से 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जो इसे 15.6 किमी की रेंज देता है.
09:02 AM IST