8 बिलियन हो गई दुनिया की आबादी, जानिए भारत के लिए क्या हैं इसके मायने, जल्द बनाएगा ये रिकॉर्ड
World Population: पूरी दुनिया की आबादी मंगलवार को 8 अरब तक पहुंच गई है. भारत ने 177 मिलियन लोगों के साथ सबसे ज्यादा योगदान दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
World Population: पूरी दुनिया की आबादी मंगलवार को 8 अरब तक पहुंच गई है. भारत ने 177 मिलियन लोगों के साथ इस मील के पत्थर को हासिल करने में सबसे बड़ा योगदान दिया है. जबकि दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन ने अगले बिलियन में निगेटिव योगदान दिया है. वहीं एक अनुमान के मुताबिक, भारत 2023 तक चीन को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) ने ग्लोबल पॉपुलेशन के आठ अरब तक पहुंचने में एशिया और अफ्रीका ने काफी योगदान दिया है. UNFPA ने कहा कि अगले 2037 तक एक बिलियन में इनका ही योगदान सबसे अधिक रहेगा, वहीं गिरावट के कारण यूरोप के योगदान नकारात्मक रहेगा.
चीन को पीछे छोड़ देगा भारत
दुनिया में पिछले 12 वर्षों में एक अरब लोगों को जोड़ा. UNFPA ने कहा कि जैसे-जैसे दुनिया में नए एक अरब लोगों का इजाफा होगा, चीन का योगदान निगेटिव होगा. 8 बिलियन की आबादी में भारत ने 177 मिलियन के साथ सबसे ज्यादा योगदान दिया है. वहीं दूसरे नंबर पर 73 मिलियन के साथ चीन का योगदान था. हालांकि भारत 2023 में चीन को पछाड़ कर दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
कब तक होगी 10 अरब की आबादी
संयुक्ता राष्ट्र ने बताया कि दुनिया को 7 अरब से 8 अरब तक पहुंचने में लगभग 12 साल लग गए हैं, लेकिन इसे 9 अरब तक पहुंचने में 14.5 साल (2037) लगने की उम्मीद है. इससे पता चलता है कि दुनिया की ग्लोबल पॉपुलेशन के ग्रोथ में कमी आई है. 2080 तक इसके 10.4 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है, जो कि 2100 तक उसी स्तर पर बनी रहेगी.
इन देशों ने दिया सबसे अधिक योगदान
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि 7 से 8 अरब तक की वृद्धि में अतिरिक्त जनसंख्या का लगभग 70 फीसदी निम्न आय और निम्न मध्यम इनकम वाले देशों से आया था. वहीं 8 से 9 अरब तक पहुंचने में देशों के इन हो समूहों का 90 फीसदी योगदान होगा.
04:33 PM IST