चीन से ज्यादा हो चुकी है भारत की जनसंख्या, बन गया सबसे ज्यादा पॉपुलेशन वाला देश, रिपोर्ट में दावा
India's Population: एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो भारत की जनसंख्या पहले ही चीन की जनसंख्या को पार कर चुकी है. World Population Review ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2022 के अंत तक भारत की जनसंख्या 1.417 बिलियन (लगभग 10 बिलियन) हो चुकी थी.
India's Population: भारत और चीन दुनिया के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश हैं. सालों से हमने यही सुना है कि चीन में विश्व की सबसे बड़ी जनसंख्या आबादी है, चीन जनसंख्या के मामले में सबसे आगे है. ये भी पिछले सालों से सुनते आ रहे हैं कि भारत अगले कुछ सालों में चीन की जगह ले सकता है, लेकिन ऐसा लगता है कि ये पहले ही हो चुका है. एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो भारत की जनसंख्या पहले ही चीन की जनसंख्या को पार कर चुकी है.
जनसंख्या पर नई रिपोर्ट में हुआ दावा
जनगणना और डेमोग्राफिक पर काम करने वाला स्वतंत्र संगठन World Population Review ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2022 के अंत तक भारत की जनसंख्या 1.417 बिलियन (लगभग 10 बिलियन) हो चुकी थी. वहीं, चीन ने मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें पड़ोसी देश की जनसंख्या 1.412 बिलियन बताई गई यानी कि भारत में लगभग 5 मिलियन कम. चीन ने बताया है कि 1960 के बाद से वहां जनसंख्या में गिरावट आई है. WPR की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 18 जनवरी, 2023 तक भारत की जनसंख्या 1.423 बिलियन का आंकड़ा पार कर चुकी है. हालांकि, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की जनसंख्या वृद्धि की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन यह संभावना है कि यह 2050 तक लगातार बढ़त पर ही रहेगी.
नहीं हुई है ताजा जनगणना
रिसर्च प्लेटफॉर्म Macrotrends एक दूसरा प्लेटफॉर्म है, जो भारत की जनसंख्या को 1.428 बिलियन पर रखता है. यूनाइटेड नेशंस ने जनसंख्या वृद्धि का लेवल इस साल के अंत तक छूने का अनुमान जताया था. भारत को 2021 में ताजा जनगणना करानी थी, जो कि हर एक दशक पर होता है. लेकिन कोविड-19 महामारी को देखते हुए जनगणना को टाल दिया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:37 PM IST