Sundar Pichai Salary: गूगल में छंटनी के बीच CEO सुंदर पिचाई ने की मोटी कमाई, 2022 में मिली भारी-भरकम सैलरी
Sundar Pichai Salary: गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट में नौकरियों में कटौती के बीच इसके सीईओ सुंदर पिचाई को 2022 में करीब 22.6 करोड़ डॉलर का भारी भरकम वेतन मिला.
(Image: PTI)
(Image: PTI)
Sundar Pichai Salary: दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. इकोनॉमिक स्लोडाउन के बीच टेक और आईटी कंपनियों के कर्मचारियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. गूगल, ट्विटर, मेटा सहित कई बड़ी कंपनियों ने छंटनी की है और अभी भी कंपनियां छंटनी की घोषणा कर ही रही हैं. लेकिन यहां बात हो रही है गूगल के सीईओ के सैलरी की. गूगल में छंटनी के बीच सुंदर पिचाई ने 2022 में 226 मिलियन डॉलर कमाए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुंदर पिचाई दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले CEOs में शामिल हैं. गूगल कितनी बड़ी कंपनी है, इसपर आज किसी को कोई शंका नहीं होगी, इस लिहाज से पिचाई दुनिया के कुछ शक्तिशाली लोगों में गिने जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका नेटवर्थ 1310 मिलियन डॉलर के आसपास है.
पिचाई को मिला भारी-भरकम वेतन
गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट में नौकरियों में कटौती के बीच इसके सीईओ सुंदर पिचाई को 2022 में करीब 22.6 करोड़ डॉलर का भारी भरकम वेतन मिला. यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के साथ टेक दिग्गज की फाइलिंग के अनुसार, पिचाई की कमाई में लगभग 218 मिलियन डॉलर के स्टॉक अवार्ड शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिचाई का वेतन पिछले तीन सालों से 20 लाख डॉलर पर स्थिर बना हुआ है.
गूगल ने निकाले थे हजारों कर्मचारी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
20 जनवरी को गूगल के सीईओ ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में पुष्टि की थी कि वैश्विक स्तर पर लगभग 12,000 लोगों की छंटनी की जाएगी, जो कुल कार्यबल का 6 प्रतिशत से अधिक है. छंटनी के बीच, तकनीकी दिग्गज गूगल ने अपने मौजूदा कर्मचारियों के लिए मुफ्त स्नैक्स समेत अनेक स्तरों पर कटौत कर रहा है. कंपनी की रसोई इन दिनों में बंद कर दी गई है. एक इंटरनल मेमो के मुताबिक, कंपनी ने लैपटॉप जैसे पर्सनल इक्विपमेंट पर खर्च भी बंद कर दिया है. टेक दिग्गज गूगल ने भी अपने कर्मचारियों को एक ईमेल के माध्यम से बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल कम कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाएगा. गूगल इंडिया ने 400 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और कुछ प्रभावित कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा को साझा करने के लिए लिंक्डइन का सहारा लिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:16 PM IST