Global Markets Steady: जापान और एशियाई बाजार सीमित दायरे में, यूरोपीय बाजार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, May 28, 2024 09:18 AM IST
ग्लोबल बाजारों से स्थिर संकेत, कल US और UK के बाजार बंद थे. जापान और बाकी एशिया के बाजारों में दायरे का कारोबार. यूरोप में अच्छा कारोबार. ब्याज दरों में कटौती की तैयारी में ECB. ECB के 2 सदस्यों ने दरों में कटौती के संकेत दिए. अगले हफ्ते की ECB पॉलिसी में ब्याज दरों में कटौती संभव, ब्याज दरों में 0.25% कटौती की संभावना. US में इस हफ्ते पर्सनल कंजम्पशन के आंकड़ों पर रहेगी नजर. आज कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के आंकड़े आएंगे. कच्चे तेल में दायरे का कारोबार, रविवार की OPEC+ बैठक पर नजर. सोने और चांदी में तगड़ा एक्शन.