US Student VISA: अमेरिका ने स्टूडेंट और टूरिस्ट वीजा शुल्क में किया इजाफा, नई कीमतें 30 मई से होंगी लागू
US Student VISA: अमेरिका में पढ़ाई या घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. अमेरिका ने अपने स्टूडेंट और ट्रैवल VISA के शुल्क को बढ़ा दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
US Student VISA: अगर आप अमेरिका जाकर पढ़ाई या घूमने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल अमेरिकी फॉरेन डिपार्टमेंट ने वीजा के आवेदन शुल्क को बढ़ाने का फैसला किया है. अब छात्रों या अमेरिका घूमने वाले लोगों को पहले से 25 डॉलर ज्यादा खर्च करने होंगे. अमेरिका ने यह निर्णय इमीग्रेशन ऑपरेशन का बेहतर तरीके से मैनेजमेंट करने और वीजा प्रोसैसिंग की ग्लोबल बैकलॉग से निपटने के लिए किया है. बता दें कि इस निर्णय से H-1b Visa के लिए फाइलिंग फीस बढ़ जाएगी और दोनों देशों की टेक कंपनियां और अन्य क्षेत्र भी प्रभावित होंगे.
नई कीमतें 30 मई से लागू
बता दें कि गैर-अप्रवासी वीजा (NIV) के लिए शुल्क की बढ़ी कीमतें 30 मई 2023 से लागू होंगी. वीजा के आवेदन शुल्क की फीस में विभिन्न कैटेगरी के आधार पर इजाफा किया है जिसमें मुख्य तौर पर विजिटर, टूरिस्ट वीजा, स्टूडेंट वीजा और एक्सचेंज विजिटर वीजा शामिल है.
2000 रुपये तक का इजाफा
व्यवसाय या पर्यटक (B1/B2 और BCC) वीजा और अन्य गैर-याचिका आधारित गैर अप्रवासी वीजा जैसे छात्र वीजा के लिए शुल्क 13000 रुपये से बढ़कर लगभग 15000 रुपये कर दिया गया है. इन नियमों के लागू होने के बाद भारतीय छात्रों को US वीजा के लिए लगभग 15,140 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा टेम्परेरी वर्कर्स (H, L, O, P, Q, और R कैटेगरी) के लिए भी वीजा की कीमतों में इजाफा हुआ है, पहले जहां टेम्परेरी वर्कर्स के लिए 15557 रुपये थी अब उसे बढ़ाकर 16785 कर दिया गया है.
भारत से जाते हैं रिकॉर्ड स्टूडेंट्स
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
भारत से लाखों छात्र और पर्यटक हर साल अमेरिका जाते हैं. साल 2022 में भारत से करीब 1,25,000 इंडियन स्टूडेंट्स ने US का वीजा लिया था. बात दें कि भारत से अमेरिका जाने के लिए छात्रों और पर्यटकों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है ऐसे में इस मुद्दे से निपटने के लिए अमेरिका ने कई कदम उठाए हैं. हाल ही में भारत ने भी सभी श्रेणियों के भारतीय यात्रियों के लिए वीजा आसानी से उपलब्ध होने के मुद्दे को उठाया था.
(रिपोर्ट-पीबीएनएस)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:33 PM IST