Passport में सरनेम है मिसिंग तो इस देश में नहीं जा पाएंगे आप, सिंगल नाम वालों की एंट्री पर लगा BAN
UAE VISA: संयुक्त अरब अमीरात के नए नियमों के मुताबिक, जिन लोगों के पासपोर्ट में सरनेम नहीं है, उन्हें UAE में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
UAE VISA: ऐसे बहुत से व्यक्ति होते हैं, जिन्होंने अपने नाम के साथ सरनेम नहीं लगाया होता है. वहीं कई सारे लोग अपने ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि पर भी सिंगल नाम ही रखते हैं. मतलब कि इनके नाम में कोई उपनाम नहीं होता है. ऐसे लोगों को अब UAE के सफर करने में मुश्किल हो सकती है. एक नए गाइडलाइंस के मुताबिक, जिन व्यक्तियों के पासपोर्ट में सरनेम नहीं है, उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
UAE वीजा को लेकर क्या हैं नियम
एयर इंडिया (Air India) और एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air Indian Express) द्वारा जारी एक सर्कुलर में बताया गया है कि UAE की लेटेस्ट गाइडलाइंस के मुताबिक, किसी भी पासपोर्ट होल्डर का अगर सिंगल नाम है तो उसे संयुक्त अरब अमीरात के इमीग्रेशन द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा और पैसेंजर को INAD माना जाएगा. INAD का मतलब है बेवजह डिपोर्टी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
21 नवंबर को जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, जिनके पासपोर्ट पर केवल एक ही सरनेम हो, तो ऐसे पैसेंजर्स को वीजा जारी नहीं किया जाएगा. अगर VISA पहले से जारी किया गया था, तो उन्हें इमिग्रेशन अथॉरिटी द्वारा INAD माना जाएगा. ये नए गाइडलाइंस लागू हो चुके हैं.
UAE दुबई सहित सात एमीरात का एक संवैधानिक संघ है. अबू धाबी (Abu Dhabi) शहर संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी है.
06:12 PM IST