Tokyo Paralympics: टेबल टेनिस से मिली खुशखबरी, भाविना पटेल ने मारी सेमीफाइनल में एंट्री, भारत के लिए मेडल किया पक्का
Bhavina Patel Reach TableTennis semifinal: महिला टेबल टेनिस सिंगल्स क्लास 4 के सेमीफाइनल में एंट्री मारने के साथ ही भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने भारत के लिए पक्का करने का कारनामा कर दिया है.
सेमीफाइनल में जगह बनाकर भाविना ने रचा इतिहास. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
सेमीफाइनल में जगह बनाकर भाविना ने रचा इतिहास. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Bhavina Patel Reach TableTennis semifinal: भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल (Bhavina Hasmukhbhai Patel) ने खेलप्रेमियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में वह भारत के लिए पहला मेडल पक्का करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. महिला टेबल टेनिस सिंगल्स क्लास 4 के सेमीफाइनल में एंट्री मारने के साथ ही भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने भारत के लिए पक्का करने का कारनामा कर दिया है. अब यह निश्चित हो गया है कि इस बार पैरालिंपिक से वह अपने हाथों में एक मेडल लेकर ही आएंगी.
न्यूज एजेंसी आईएनस में छपी खबर के मुताबिक अहमदाबाद की 34 वर्षीय भाविना ने 2016 रियो पैरालिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता सर्बिया की बोरिसलावा पेरिच रांकोविच को सीधे गेमों में 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भाविना ने 19 मिनट तक चले मुकाबले में रांकोविच को 11-5,11-6, 11-7 से हराया. टूर्नामेंट में शुरू से ही लय में नजर आईं और ग्रुप स्टेज के मैचों को आसानी से जीतने में सफल रही.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेमीफाइनल में जगह बनाकर भाविना ने रचा इतिहास
भाविना पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने पैरालिंपिक खेलों के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सेमीफाइनल में भाविना का सामना शनिवार को चीन की झांग मिआ से होगा.भाविना को ग्रुप ए के मुकाबले में चीन की झोउ यिंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद उन्होंने बेहतरीन तरीके से वापसी की और दो नॉकआउट मुकाबले जीतकर पदक पक्का किया.
⭐1st Indian to secure a #ParaTableTennis medal
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 27, 2021
⭐Lost her opening match and then won 3 in a row.
⭐In her quarter final match, she trailed just once.
Take a bow, @BhavinaPatel6 🔥
Stay tuned for her semi-final tomorrow! ⌛#Paralympics #Tokyo2020 pic.twitter.com/1gyRX7cHOj
शौक के तौर पर शुरू किया था टेबल टेनिस खेलना
भाविना ने इससे पहले राउंड-16 में 23 मिनट तक चले मुकाबले में ब्राजील की जिओसी डी ओलिविएरिआ को 12-10, 13-11, 11-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. भाविना ने शौक के तौर पर टेबल टेनिस खेलना शुरू किया था, लेकिन समय के साथ-साथ वह इसमें ढलती चली गई. आज वर्ल्ड रैकिंग में उनका नाम शान से लिया जाता है. साल 2011 में वह पीटीटी थाईलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप जीतकर लंबे समय तक वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर दो पर स्थापित थीं.
07:27 PM IST