Tokyo Paralympics 2020: ओलिंपिक के बाद टोक्यो पैरालंपिक में दमखम दिखाने को बेताब भारतीय खिलाड़ी, जानें पूरा शेड्यूल
Paralympics 2020 India Full Schedule: इस बार ओलंपिक में खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बाद पैरालंपिक (Paralympics) के खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखाने को बेताब हैं.
देवेंद्र झांझरिया समेत इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
देवेंद्र झांझरिया समेत इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Paralympics 2020 India Full Schedule: ओलंपिक (Olympics) के बाद अब टोक्यो में होने वाले पैरालंपिक (Paralympics) खेल प्रशंसकों की निगाहें बनी हुई है. पैरालंपिक (Paralympics) का आगाज आज यानी 24 अगस्त से होने जा रहा है. पिछली बार रियो में पैरालंपिक (Paralympics) के खिलाड़ियों ने दो गोल्ड मेडल सहित चार मेडल देश के नाम करने में कामयाबी हासिल की थी. इस बार ओलंपिक में खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बाद पैरालंपिक (Paralympics) के खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखाने को बेताब हैं.
इस बार भारत की ओर से पैरालंपिक खेलों में 54 खिलाड़ियों ने भाग लिया है. इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर सबकी निगाहें बनी रहेगी. तीरंदाजी, एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड), बैडमिंटन, तैराकी, भारोत्तोलन समेत 9 खेलों में भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. 1972 में पहली बार पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने भाग लिया था और तब से लेकर अब तक खेल के इस महाखुंभ में खिलाड़ियों ने टोटल 12 मेडल अपने नाम किए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देवेंद्र झांझरिया समेत इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें
देवेंद्र झांझरिया इस बार गोल्ड मेडल जीतने के बड़े दावेदार हैं. जैवलिन थ्रो में देवेंद्र झांझरिया इससे पहले दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. पैरा पावरलिफ्टिंग सकीना खातून और टी-63 ऊंची कूद में पिछली बार गोल्ड जीतने वाली मरियप्पन थंगावेलु पर भी सबकी निगाहें होंगी. टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में इन सभी खिलाड़ियों की कोशिश देश के लिए अधिक से अधिक मेडल लाने की होगी. कोविड-19 महामारी के कारण पैरालंपिक का आयोजन कड़े सुरक्षा और स्वास्थ्य नियमों के बीच हो रहा है.
यहां जानें टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics 2020) का पूरा शेड्यूल
टेबल टेनिस, 25 अगस्त
व्यक्तिगत सी 3 : सोनलबेन पटेल
व्यक्तिगत सी 4 : भावना पटेल
तीरंदाजी, 27 अगस्त
पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत ओपन : हरविंदर सिंह, विवेक चिकारा
पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन : राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी
महिला कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन : ज्योति बालियान
कंपाउंड मिक्स्ड टीम ओपन : ज्योति बालियान और टीबीसी
पावर लिफ्टिंग, 27 अगस्त
पुरुष 65 किग्रा : जयदीप देसवाल
महिला 50 किग्रा : सकीना खातून
तैराकी, 27 अगस्त
200 व्यक्तिगत मेडले एसएम7 : सुयश जाधव
3 सितंबर 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 : सुयश जाधव, निरंजन मुकुंदन
28 अगस्त
एथलेटिक्स- पुरुष भाला फेंक एफ57 : रंजीत भाटी
29 अगस्त, चक्का फेंक
पुरुष चक्का फेंक एफ52 : विनोद कुमार
पुरुष ऊंची कूद टी47 : निषाद कुमार, राम पालट
30 अगस्त, चक्का फेंक
पुरुष चक्का फेंक एफ56 : योगेश कथुनिया
पुरुष भाला फेंक एफ46 : सुंदर सिंह गुर्जर, अजित सिंह, देवेंद्र झाझरिया
पुरुष भाला फेंक एफ64 : सुमित अंतिल, संदीप चौधरी
बैडमिंटन, 2 सितंबर
पुरुष सिंगल्स एसएल3 : प्रमोद भगत, मनोज सरकार
महिला सिंगल्स एसयू5 : पलक कोहली
मिक्स्ड डबल्स एसएल3-एसयू5 : प्रमोद भगत और पलक कोहली
पुरुष सिंगल्स एसएल4 : सुहास एल यतिराज, तरुण ढिल्लो
पुरुष सिंगल्स एसएस6 : कृष्णा नागर
महिला सिंगल्स एसएल4 : पारुल परमार
महिला डबल्स एसएल3-एसयू5 : पारुल परमार और पलक कोहली
निशानेबाजी, 30 अगस्त
पुरुष आर1-10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 : स्वरूप महावीर उन्हालकर, दीपक सैनी
महिला आर2-10 मीटर एयर राइफल एसएच1 : अवनी लेखरा
31 अगस्त
पुरुष पी1-10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 : मनीष नरवाल, दीपेंद्र सिंह, सिंहराज
महिला पी2-10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 : रुबीना फ्रांसिस
पुरुष ऊंची कूद टी63 : शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, वरुण सिंह भाटी
महिला 100मी टी13 : सिमरन
महिला गोला फेंक एफ34 : भाग्यश्री मदावराव जाधव
1 सितंबर
मिक्स्ड आर3-10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 : दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा
पुरुष क्लब थ्रो एफ51 : धर्मबीर नैन, अमित कुमार सरोहा
2 सितंबर
मिक्स्ड पी3-25 मीटर पिस्टल एसएच1 : आकाश और राहुल जाखड़
पुरुष गोला फेंक एफ35 : अरविंद मलिक
3 सितंबर
पुरुष आर7-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 : दीपक सैनी
महिला आर8-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 : अवनी लेखरा
पुरुष ऊंची कूद टी64 : प्रवीण कुमार
पुरुष भाला फेंक एफ54 : टेक चंद
पुरुष गोला फेंक एफ57 : सोमन राणा
महिला क्लब थ्रो एफ51 : एकता भयान, कशिश लकड़ा
4 सितंबर
मिक्स्ड पी4-50 मीटर पिस्टल एसएच1 : आकाश, मनीष नरवाल और सिंहराज
पुरुष भाला फेंक एफ41 : नवदीप सिंह
5 सितंबर
मिक्स्ड आर6-50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 : दीपक सैनी, अवनी लेखरा और सिद्धार्थ बाबू
02:23 PM IST