SpaceX Rocket: लॉन्च के 4 मिनट बाद ही स्टारशिप में हुआ ब्लास्ट, हवा में फट गया दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट, देखें वीडियो
SpaceX Starship Rocket: दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली रॉकेट स्टारशिप अपने पहले ट्रायल लॉन्च के चार मिनट के अंदर ही दुर्घटना का शिकार हो गया.
SpaceX Starship Rocket: एलन मस्क की स्पेस रिसर्च कंपनी SpaceX ने गुरुवार को अपने स्टारशिप रॉकेट का पहला ट्रायल लॉन्च किया. हालांकि लॉन्च के कुछ मिनटों में ही दुनिया के इस सबसे बड़ा और शक्तिशाली रॉकेट में विस्फोट हो गया. इस लगभग 400 फुट (120 मीटर) लंबे स्टारशिप रॉकेट का लॉन्च मैक्सिको की सीमा के पास टेक्सास के दक्षिणी सिरे पर किया गया था, जिसकी सहायता से एलन मस्क की कंपनी अंतरिक्ष में जाने की योजना बना रही थी. हालांकि इस रॉकेट में कोई व्यक्ति या सैटेलाइट नहीं था.
अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट
SpaceX का ये नया रॉकेट अब तक का सबसे बड़ा व शक्तिशाली रॉकेट था. टेक्सास के बोका चिका समुद्र तट स्थित लॉन्च पैड से कुछ मील दूर साउथ पैडर आइलैंड में बड़ी संख्या में लोग इस प्रक्षेपण को देखने के लिए जुटे थे. इससे पहले इस रॉकेट को सोमवार को लॉन्च किया जाना था. लेकिन उस ट्रायल को फ्यूल भरने के दौरान वॉल्व में गड़बड़ी के चलते टाल दिया गया था. जिसके बाद गुरुवार को अपने पहले ट्रायल लॉन्च पर यह रॉकेट दुनिया का चक्कर लगाने के अपने प्रयास के तहत साउथ टेक्सास के आसमान में पहुंचा.
Liftoff of Starship! pic.twitter.com/4t8mRP37Gp
— SpaceX (@SpaceX) April 20, 2023
उड़ान के चार मिनट बाद हुआ ब्लास्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Elon Musk की कंपनी SpaceX ने मैक्सिको की सीमा के पास टेक्सॉस के दक्षिणी सिरे से लगभग 120 मीटर स्टारशिप रॉकेट को प्रक्षेपित किया. उड़ने के तुरंत बाद बूस्टर को अलग करने और मेक्सिको की खाड़ी में गिराने की योजना थी, लेकिन अंतरिक्ष यान हवाई के पास प्रशांत क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
As if the flight test was not exciting enough, Starship experienced a rapid unscheduled disassembly before stage separation
— SpaceX (@SpaceX) April 20, 2023
एलन मस्क ने कही ये बात
SpaceX के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने इस लॉन्च के बाद ट्वीट करते हुए कहा, "स्टारशिप के रोमांचक परीक्षण लॉन्च पर स्पेसएक्स टीम को बधाई! कुछ महीनों बाद होने वाले अगले टेस्ट लॉन्च के लिए इसने बहुत कुछ सीखा."
Congrats @SpaceX team on an exciting test launch of Starship!
— Elon Musk (@elonmusk) April 20, 2023
Learned a lot for next test launch in a few months. pic.twitter.com/gswdFut1dK
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:54 PM IST