Bill Gates के महिला कर्मचारी से संबंधों पर Satya Nadella ने चुप्पी तोड़ी, कही ये बड़ी बात
Satya Nadella on Bill Gates: बिल गेट्स (Bill Gates) के अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) से तलाक (Divorce) के बाद उनके कंपनी की महिला कर्मचारियों के साथ संबंधों को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. इस मसले पर अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
बिल गेट्स (Bill Gates) के मसले पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. (फाइल फोटो)
बिल गेट्स (Bill Gates) के मसले पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. (फाइल फोटो)
Satya Nadella on Bill Gates: (Microsoft) के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) के अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) से तलाक (Divorce) के बाद उनके कंपनी की महिला कर्मचारियों के साथ संबंधों को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. इनमें कहा गया कि बिल गेट्स के एक महिला कर्मचारी के साथ गलत संबंध थे. इस मसले पर अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कहा है कि 'वर्कप्लेस पर किसी के शक्तिशाली होने का मतलब यह नहीं है कि उस शक्ति का दुरुपयोग किया जाए.'
गेट्स पर साधा निशाना (Statement on Bill Gates)
नडेला ने इस मामले को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में नडेला ने कहा कि कंपनी साल 2000 में जैसी थी, आज उससे 'बहुत अलग' है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने एक ऐसा वातावरण बनाया है जो हमें वास्तव में हमारी विविधता और सांस्कृतिक समावेश के साथ रोजमर्रा की चीजों को चलाने और उन्हें बेहतर बनाने की अनुमति देता है. मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है और मैं इस पर पूरा ध्यान दे रहा हूं. हमारे लिए यह सुनिश्चित करना अहम है कि हर कोई अपने मुद्दों को उठा सके और हम उस पर पूरी जांच कर सकें. '
साल 2000 में गेट्स ने छोड़ दिया था माइक्रोसॉफ्ट (Gates left Microsoft in 2000)
गेट्स ने साल 2000 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का पद छोड़ दिया था. वहीं हाल ही में आई कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उसी साल गेट्स ने एक महिला स्टाफ के साथ 'अनुचित' संबंध बनाने शुरू किए थे. जबकि उस समय वे मेलिंडा गेट्स के साथ वैवाहिक जीवन जी रहे थे. 2019 तक गेट्स इस मामले को राज रखने में कामयाब रहे लेकिन इसके बाद 2020 में बोर्ड से हट गए और माइक्रोसॉफ्ट ने इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि बिल गेट्स के 27 साल के वैवाहिक जीवन के बाद 3 मई 2021 को मेलिंडा गेट्स से तलाक लेने की घोषणा करके पूरी दुनिया को चौंका दिया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
04:16 PM IST