जेल से छूटकर बेचे हॉटडॉग, पुतिन का था रसोइया, जानिए वैगनर ग्रुप चीफ येवगेनी की कहानी
Yevgeny Prigozhin, Founder of Wagner Group Russia Facts: रूस में प्राइवेट मिलिट्री वैगनर ग्रुप ने रोस्टोव पर कब्जा कर लिया है. वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोजिन हैं, जिसे रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने पीठ पर छुरा भोंकने वाला बताया है. जानिए कौन हैं येवगेनी प्रिगोजिन.
Yevgeny Prigozhin, Founder of Wagner Group Russia Facts: रूस में प्राइवेट मिलट्री वैगनर ग्रुप ने रूसी सेना के खिलाफ बगावत कर दी है. इस आर्मी ने रोस्टोव पर कब्जा कर लिया है. साथ ही राजधानी मॉस्को को जोड़ने वाले हाइवे को बंद कर दिया. इसके बाद से मॉस्को हाई अलर्ट पर है. रूसी संसद क्रेमलिन की सुरक्षा भी बढ़ा दी है. वहीं, राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने देश को संबोधित करते हुए कहा है कि सभी से एकजुट होने की अपील की है. वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोजिन हैं. येवगेनी एक वक्त राष्ट्रपति पुतिन के करीबी थे. अब राष्ट्रपति ने उन्हें पीठ पर छुरा भोंकने वाला बताया है.
Yevgeny Prigozhin Facts: जेल से छूटकर शुरू किया बिजनेस
येवगेनी प्रिगोजिन का जन्म एक जून 1961 को रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था. ये राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन का भी जन्म स्थान है. साल 1981 में मारपीट, डकैती और धोखाधड़ी के मामले में येवगेनी को 13 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, नौ साल बाद सोवियत रूस के गिरने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था. जेल से बाहर निकलने के बाद येवगेनी ने सेंट पीटर्सबर्ग में हॉटडॉग बेचने का बिजनेस शुरू किया. ये बिजनेस सफल रहा और उन्होंने सुपरमार्केट्स की चेन शुरू की.
Yevgeny Prigozhin Facts: खोली अपनी केटरिंग कंपनी
येवगेनी ने सुपरमार्केट चेन के बाद रेस्टोरेंट और केटरिंग कंपनी कॉनकॉर्ड खोली. उनके रेस्टोरेंट का खाना मशहूर हो गया और कुछ वक्त बाद शहर की कई बड़ी हस्तियां वहां पर खाना खाने आते थे. इनमें से एक तत्काली डिप्टी मेयर और वर्तमान में रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन भी थे. यहां से उनकी केटरिंग कंपनी को कई सरकारी स्पलाई का कॉन्ट्रैक्ट मिलने लगा. येवगेनी ने साल 2001 में फ्रांस के राष्ट्रपति जैक शिराक, उनकी वाइफ और साल 2002 में यूएस के तत्काली राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश की मेजबानी की थी. येवगेनी को राष्ट्रपति पुतिन का शेफ कहा जाने लगा.
Yevgeny Prigozhin Facts: 2014 में वैगनर ग्रुप की स्थापना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल सितंबर में येवगेनी प्रिगोजिन ने बताया है कि उन्होंने एक प्राइवेट मिलिट्री ग्रुप वैगनर की स्थापना की थी. इसी साल रूस ने यूक्रेन के क्रीमिया पर कब्जा किया था. वैगनर ग्रुप ने लिबिया, सीरिया, मध्य अफ्रीका गणराज्य और माली में दूसरे देशों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी थी. अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने वैगनर में भूमिका के लिए येवगेनी प्रिगोजिन प्रतिबंध लगाए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अमेरिका का आरोप है कि उन्होंने ट्रोल फर्म इंटरनेट रिसर्च एजेंसी को फंड किया है. इस कंपनी ने अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की है.
08:14 PM IST