केसर आम: दुनिया है इसकी शौकीन, मुंद्रा पोर्ट से पहली खेप इटली रवाना
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jun 03, 2021 04:39 PM IST
Gir Kesar mango: गुजरात के गिर का प्रसिद्ध केसर आम का स्वाद गुजरात और भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में पहले भी चखा जा चुका है. कोरोना महामारी के बावजूद दुनिया में केसर आम की डिमांड कम नहीं हुआ. इस साल इटली समेत यूरोपीय देशों को 100 टन केसर आम का एक्सपोर्ट होने की उम्मीद है. हाल ही में तलाला-गिर से 14 टन केसर आम का इटली को निर्यात किया गया है. गुजरात के गिर केसर आम इस साल पहली बार एयर कार्गो के बजाय जहाज से निर्यात किया गया है. केसर आम के कंटेनर 25 दिनों में मुंद्रा बंदरगाह से समुद्र के रास्ते इटली पहुंचने की उम्मीद है. बता दें, इस आम में केसर जैसी खुशबू आती है, इसलिए इसको केसर आम कहा जाता है. इस आम को गिर अभयारण्य के आस-पास के इलाकों में ज्यादा में उगाया जाता है. इस आम का रंग हल्का हरा और पीला होता है. यह बहुत ही मीठा होता है.
1/3
अमेरिका, जापान में भी डिमांड
तलाला मैंगो मार्केट के सचिव एच.एच. जारसानिया का कहना है कहा कि गिर के केसर आम की अमेरिका और जापान में मांग है, लेकिन तकनीकी कारणों से इस साल इन देशों को निर्यात नहीं किया जा सका. हालांकि, 10 दिनों में एक और कंटेनर भेजने की योजना है. यूपी के इलाहाबाद के रहने वाले और फिलहाल इटली में ट्रेडिंग कर रहे विजय सहाय ने बताया कि भारत के तलाला-गिर इलाके से पहली बार केसर के आम समुद्र के रास्ते इटली पहुंच रहे हैं. केसर आम की कीमत इटली समेत यूरोपीय देशों में काफी ज्यादा है और मांग भी बढ़ी है. गिर केसर आमों को अच्छे मार्केटिंग के साथ, इटली सहित यूरोपीय देशों में एक ऐसा बाजार मिल सकता है, जो 100 टन से अधिक आमों की खपत कर सके.
2/3
इटली से अन्य देशों में भेजे जाते हैं आम
विजय सहाय ने बताया कि अब तक 5 कंटेनरों में 75 टन केसर आम भेजे जा रहे हैं. केसर आम इटली के जरिए अन्य देशों में भेज दिए जाते हैं क्योंकि इटली मुख्य डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर है और भारत के मुंद्रा बंदरगाह का निकटतम बंदरगाह है. वहां से इसे स्विट्जरलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रिया समेत यूरोपीय देशों में भेजा जाता है. इस साल हमने तलाला-गिर जिले से 300 से 400 टन केसर आम खरीदने और एक्सपोर्ट की योजना बनाई थी, लेकिन तलाला में तूफान के कारण हम इस बार केवल 100 टन केसर आम खरीद और एक्सपोर्ट कर पाएंगे.
TRENDING NOW
3/3