Pakistan Power Crisis: पाकिस्तान में अब शादियों पर पाबंदी, रात 8 बजे के बाद चारों तरफ होगा अंधेरा, ऐसा क्या हो गया?
Pakistan Power Crisis: पाकिस्तान इस समय पावर क्राइसिस से जूझ रहा है. बिजली को बचाने के लिए सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. रात के 8 बजे के बाद होटल, रेस्टोरेंट बंद हो जाएंगे. 10 बजे रात के बाद शादियों पर पाबंदी होगी.
Pakistan Power Crisis: पाकिस्तान इस समय गंभीर कठिनाइयों से गुजर रहा है. वहां एनर्जी क्राइसिस चरम पर है. महंगाई के कारण जनता तबाह है और दो वक्त का खाना मुश्किल हो रहा है. रेमिटेंस लगातार घट रहा है, जिसके कारण सरकार पूरी तरह लाचार हो गई है. पहले यूक्रेन क्राइसिस और फिर जून महीने में आई भयंकर बाढ़ के कारण एनर्जी क्राइसिस गंभीर रूप ले चुकी है. इस समस्या का हल निकालने के लिए वहां की सरकार ने रात में 8 बजे के बाद बाजार बंद करने का फैसला किया. शादियों पर भी पाबंदी लगाई जा रही है. रात 10 बजे के बाद शादियों पर भी रोक लगाई गई है. जून में आई बाढ़ के बाद पाकिस्तान में कई तरह की बीमारियां फैल गई हैं. इस समय देश में मलेरिया का प्रकोप है.
उर्जा संरक्षण कार्यक्रम को राज्यों में भी लागू किया जाएगा
राष्ट्रीय ऊर्जा-संरक्षण कार्यक्रम ( energy-conservation programme) पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा शुरू किया गया, और यह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा अधिकारियों को ऊर्जा क्षेत्र में परिपत्र ऋण कम करने का निर्देश दिए जाने के एक दिन बाद आया है. आसिफ ने कहा कि संघीय सरकार इस राष्ट्रव्यापी योजना को लागू करने के लिए प्रांतों से संपर्क करेगी. कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री ने मीडिया से कहा कि गुरुवार तक अंतिम फैसला लिया जाएगा.
#Pakistan में बिजली संकट गहराता जा रहा है. इससे उबरने के लिए पाकिस्तान की सरकार बाजार और रेस्तरां रात 8 बजे बंद करने का फैसला ले सकती हैं pic.twitter.com/CgzfKr6ML3
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2022
10 बजे रात के बाद शादियां नहीं होंगी
इस योजना के तहत रात में 10 बजे के बाद मैरेज हॉल बंद हो जाएंगे. मार्केट, रेस्टोरेंट और होटल्स रात में 8 बजे के बाद बंद किया जाएगा. इसके अलावा 20 फीसदी गवर्नमेंट वर्कफोर्स को घर से काम करने भेजा जाएगा. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इन उपायों की मदद से पाकिस्तान 56 बिलियन पाकिस्तानी रुपए बचा सकता है. कुछ अन्य उपायों की मदद से यह बचत 62 बिलियन तक हो सकती है.
इलेक्ट्रिक बाइक की मदद से पेट्रोल बचाने की तैयारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पाकिस्तान एनर्जी एफिशिएंट फैन और बल्ब लेकर आएगा. इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया जाएगा जिससे पेट्रोल की बचत हो. इन उपायों से 38 बिलियन रुपए बचाए जा सकते हैं. ई-बाइक्स को इंपोर्ट किया जाने लगा है. वर्तमान में उपलब्ध मोटरसाइकिल में मोडिफिकेशन को लेकर भी कई मोटर साइकिल कंपनियों से बातचीत जारी है. इससे 86 बिलियन रुपए बचाए जा सकते हैं.
4 सालों के निचले स्तर पर विदेशी मुद्रा भंडार
पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार इस समय रिकॉर्ड लो पर है. 2 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में यह घटकर 6.72 अरब डॉलर पर आ गया जो चार सालों का न्यूनतम स्तर है. इससे पहले 18 जनवरी 2019 को स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के पास 6.64 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार था, जो अभी के मुकाबले कम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(PTI इनपुट)
07:37 AM IST