Pakistan flood: बाढ़ से बेहाल हुआ पाकिस्तान, महंगाई से जनता त्राहिमाम, भारत से मदद की उठी मांग
Pakistan flood: लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के कारण पाकिस्तान की हालत खराब है. टमाटर, प्याज जैसे खाद्य पदार्थों का भाव 400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुका है. ऐसे में वहां की सरकार भारत से खाद्य पदार्थों के आयात पर विचार कर रही है.
Flood in Pakistan: पाकिस्तान इस समय बाढ़ से बेहाल है. लगातार हो रही बारिश के कारण लोग तबाह हो चुके हैं. अब तक 1200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 400 के करीब बच्चे हैं. सिंधु नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे स्थिति नाजुक बनी हुई है. यहां विनाशकारी बाढ़ के कारण सब्जियों और फलों की कीमतों में जोरदार उछाल आया है और देशभर में हजारों एकड़ में फसल नष्ट हो गई है. इन तमाम बाधाओं के बीच पाकिस्तान में भारत के साथ व्यापार मार्ग खोलने की मांग जोर पकड़ रही है.
भारत से सब्जियों और फलों के आयात पर फिलहाल निर्णय नहीं
वहां की शहबाज शरीफ सरकार ने अभी तक भारत से सब्जियों और फलों के आयात पर निर्णय नहीं लिया है, इसलिए कई व्यापार मंडल, उपभोक्ताओं की खातिर पड़ोसी देश भारत से प्याज और टमाटर जैसी आवश्यक वस्तुओं को आयात करने का आग्रह कर रहे हैं. सब्जियों की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर भारत से खाद्य सामान आयात करने का विचार सबसे पहले वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने सोमवार को पेश किया था. हालांकि, इस्माइल ने बुधवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ तनावपूर्ण संबंधों के मद्देनजर इस योजना को लेकर विपक्ष की आलोचना के बीच वह भारत से खाद्य पदार्थों के आयात पर गठबंधन सहयोगियों और प्रमुख अंशधारकों से परामर्श करेंगे.
टमाटर और प्याज का भाव 400 रुपए के पार
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
दरअसल ताफ्तान सीमा (बलूचिस्तान) के जरिए ईरान से सब्जियों का आयात व्यावहारिक नहीं है, क्योंकि ईरानी सरकार ने इसके आयात और निर्यात पर कर बढ़ा दिया था. वहां फल और सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. टमाटर और प्याज की कीमतें 400 रुपए प्रति किलो को पार कर गई हैं. अगर इन खाद्य पदार्थों की आपूर्ति जल्दी करनी है तो भारत से आयात करने के अलावा उसके पास कोई चारा नहीं है.
वाघा बॉर्डर से खाद्य पदार्थ के आयात की अनुमति पर विचार
पाकिस्तान की सरकार पहले ही ईरान और अफगान सीमाओं को खोलने का फैसला कर चुकी है, इसलिए उसे सब्जियों की कीमतों में तुरंत कमी लाने के लिए भारत से रसोई के उपयोग वाले सामान आयात करने के लिए वाघा सीमा खोलने की भी अनुमति देनी चाहिए. वित्त मंत्री इस्माइल ने बुधवार को कहा कि एक से अधिक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने वाघा की भूमि सीमा के माध्यम से उन्हें भारत से खाद्य सामग्री लाने की अनुमति देने के लिए सरकार से संपर्क किया है. पाकिस्तान पहले ही भारत के साथ दवा उत्पादों और सर्जिकल उपकरणों के व्यापार की अनुमति दे चुका है.
01:32 PM IST