अभी जेल में हीं बंद रहेगा भगोड़ा नीरव मोदी, 30 जनवरी को होगी पेशी
पंजाब नेशनल बैंक में फरवरी, 2018 में 1.77 अरब डॉलर (करीब 11,400 करोड़ रुपये) का घोटाला उजागर हुआ था.
नीरव मोदी को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. वह तब से वैंड्सवर्थ कारावास में है. (फाइल फोटो)
नीरव मोदी को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. वह तब से वैंड्सवर्थ कारावास में है. (फाइल फोटो)
अरबों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले ( PNB fraud) में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Fugitive Nirav Modi) अभी जेल में ही रहेगा. कोर्ट ने उसकी हिसारत अवधि बढ़ा दी है. अब 30 जनवरी को उसकी कोर्ट में पेशी होगी. ब्रिटेन में नीरव मोदी (Nirav Modi) के प्रत्यर्पण को लेकर सुनवाई चल रही है. नीरव मोदी को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. वह तब से वैंड्सवर्थ कारावास में है.
बता दें कि नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ करीब दो अरब डॉलर की ऋण धोखाधड़ी करने तथा मनी लॉड्रिंग के मामलों में भारत में वांछित है. नीरव मोदी ने घर में नजरबंदी की गारंटी की पेशकश करते हुए नवंबर में जमानत की नए सिरे से याचिका दायर की थी. हालांकि मजिस्ट्रेट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
नीरव मोदी को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में वैंड्सवर्थ जेल (Wandsworth prison) से हर 28 दिन पर होने वाली नियमित पेशी के तहत अदालत के समक्ष पेश किया गया. उसके प्रत्यर्पण संबंधी सुनवाई 11 मई से शुरू होने वाली है और इसके करीब पांच दिन चलने का अनुमान है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में फरवरी, 2018 में 1.77 अरब डॉलर (करीब 11,400 करोड़ रुपये) का घोटाला उजागर हुआ था. इस मामले में अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी (46) ने पीएनबी की मुंबई शाखा से फ़र्ज़ी गारंटी पत्र (एलओयू) हासिल कर अन्य भारतीय ऋणदाताओं से विदेशी ऋण हासिल किया था.
09:13 PM IST