चीन के सबसे अमीर व्यक्ति और अलीबाबा समूह के संस्थापक जैक मा चीन के सबसे मजबूत राजनीतिक दल कम्युनिस्ट पार्टी के भी सदस्य हैं. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पत्र पीपुल्स डेली ने यह जानकारी दी है. पार्टी पत्र में जैक मा के चीन के विकास में किये गए योगदान के लिये उनकी प्रशंसा की गई है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं की संख्या 8.9 करोड़ है जो उसे दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दलों में से एक बनाती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक नहीं था पता

चीन के अखबार पीपुल्स डेली ने मा के कम्यूनिस्ट पार्टी का सदस्य होने की खबर का खुलासा किया है. पीपुल्स डेली, कम्युनिस्ट पार्टी का आधिकारिक मुखपत्र है. कंपनी ने सोमवार को इस संबंध में एक आलेख लिखकर यह बात कही है. मा, न तो पहले और संभवत: न ही आखिरी ऐसे अमीर चीनी नागरिक हैं जो कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बने हैं. इससे पहले रीयल एस्टेट कारोबारी शु जियायिन और वांडा समूह के संस्थापक वांग चियानलिन भी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. जैक मा की सदस्यता के बारे में अब तक पता नहीं था. 

अब तक ये कहते रहे जैक मा

चीन के सबसे धनी व्यक्ति जैक मा अब तक यही कहते रहे हैं कि वह राजनीति से दूर रहना ही बेहतर समझते हैं. लेख में कहा गया है कि मा पार्टी के सदस्य हैं. चीन की वैश्विक व्यापार बुनियादी ढांचा क्षेत्र में की गई पहल ‘बेल्ट एंड रोड’ को आगे बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रही है. 

अलीबाबा को शिखर पर पहुंचाया

ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा को जैक मा ने चीन की एक ऐसी कंपनी के रूप में स्थापित कर दिया है कि अगर अमेजन और ईबे की बिक्री को मिला दें तो भी अलीबाबा इन पर भारी पड़ती है. जैक मा ने अपने 17 दोस्तों के साथ अलीबाबा की शुरुआत की थी. करीब 19 साल पहले और उनका कहना था, "हम सभी के दिमाग अच्छे हैं.’’ आज ये इंटरनेट कंपनी जबरदस्त फायदे में है और दुनिया के ई-कॉमर्स बाजार की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है.

(इनपुट एजेंसी से)