Infosys पर लगे सबसे गंभीर आरोप, मुनाफा बढ़ाने के लिए अनैतिक तरीके अपनाए!
Infosys : व्हीसलब्लोअर के एक ग्रुप ने कंपनी के सीईओ (CEO) सलिल पारेख पर आरोप लगाया है कि वे गलत तरीके से कंपनी की आय और मुनाफा बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इस आरोप के बाद लिस्टेड कंपनी का एडीआर (ADR) करीब 16 प्रतिशत तक गिर चुका है.
व्हीसलब्लोअर ग्रुप ने यह भी दावा किया है कि उनके पास ई-मेल और रिकॉर्डिंग भी है. (रॉयटर्स)
व्हीसलब्लोअर ग्रुप ने यह भी दावा किया है कि उनके पास ई-मेल और रिकॉर्डिंग भी है. (रॉयटर्स)
देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) को अमेरिका में तगड़ा झटका लगा है. व्हीसलब्लोअर के एक ग्रुप ने कंपनी के सीईओ (CEO) सलिल पारेख पर आरोप लगाया है कि वे गलत तरीके से कंपनी की आय और मुनाफा बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इस आरोप के बाद लिस्टेड कंपनी का एडीआर (ADR) करीब 16 प्रतिशत तक गिर चुका है. एथिकल इम्प्लॉइज नाम के एक ग्रुप ने इसकी शिकायत यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ इन्फोसिस के बोर्ड से की है.
IT कंपनी #Infosys पर लगे सबसे गंभीर आरोप! रिपोर्ट का दावा- मुनाफा बढ़ाने के लिए उठाए अनैतिक कदम..#StockInNews #SalilParekh @davemansi145 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/Qgls7jyiQH
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 22, 2019
शिकायत करने वालों का आरोप है कि सलिल पारेख ने बड़ी डील के लिए रिव्यू और मंजूरी की प्रक्रिया को नजरंदाज किया और पिछली कुछ तिमाही में कई ऐसी डील हुई जिसमें मार्जिन बिल्कुल नहीं था. व्हीसलब्लोअर ग्रुप ने यह भी दावा किया है कि उनके पास ई-मेल और रिकॉर्डिंग भी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
व्हीसलब्लोअर ग्रुप ने यूएस एसईसी और इन्फोसिस के बोर्ड को एक महीने पहले ईमेल किया था, जबकि 3 अक्टूबर को अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट को भी ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दी गई थी.आपको बता दें कि इन्फोसिस न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी है. करीब इसके 2.28 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी हैं. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 47.7 अरब डॉलर का है.
08:38 AM IST