Parag Agarwal: ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल की कितनी होगी सैलरी, अपने पहले ट्वीट में क्या लिखा...
Parag Agarwal: ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO) बनते ही सभी लोगों के मन में ये सवाल आने लगा कि अब पराग अग्रवाल की सैलरी कितनी होगी...आज हम आपको बता रहे हैं कि पराग अग्रवाल साल में कितना कमाते हैं.
Parag Agarwal Salary: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल नया पद संभालते ही सुर्खियों में हैं. भारतीय मूल के पराग अग्रवाल इससे पहले कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे थे. लेकिन जैक डोर्सी के इस्तीफा देने के बाद पराग अग्रवाल को ये नई जिम्मेदारी दी गई है. पराग अग्रवाल ने 10 साल पहले ट्विटर को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर ज्वाइन किया था और 2017 में पराग चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बने थे. ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO) बनते ही सभी लोगों के मन में ये सवाल आने लगा कि अब पराग अग्रवाल की सैलरी कितनी होगी...आज हम आपको बता रहे हैं कि पराग अग्रवाल साल में कितना कमाते हैं.
कितनी है पराग अग्रवाल की सैलरी?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्विटर की तरफ से अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्विटर के नए सीईओ के तौर पर नियुक्त पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) को सैलरी के रूप में सालाना 10 लाख डॉलर यानी कि करीब 7.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा पराग अग्रवाल कंपनी के एग्जिक्यूटिव बोनस के प्लान का भी हिस्सा होंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
CEO बनने के बाद किया पहला ट्वीट
ट्विटर के सीईओ का पद संभालते ही पराग अग्रवाल (Twitter CEO) ने सबसे पहला ट्वीट किया, उसमें पूर्व CEO जैक डोर्सी को थैंक्यू किया और टीम के प्रति अपना आभार व्यक्ति किया. इतना ही नहीं, पराग अग्रवाल ने जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के साथ फोटो शेयर की और आभार व्यक्त किया.
Deep gratitude for @jack and our entire team, and so much excitement for the future. Here’s the note I sent to the company. Thank you all for your trust and support 💙 https://t.co/eNatG1dqH6 pic.twitter.com/liJmTbpYs1
— Parag Agrawal (@paraga) November 29, 2021
श्रेया घोषाल ने दी बधाइयां
बता दें कि पराग अग्रवाल के ट्विटर के नए CEO बनते ही उनकी बचपन की दोस्त श्रेया घोषाल ने ट्विटर पर उनको बधाइयां दीं. श्रेया घोषाल ने लिखा कि Parag Agrawal पर बहुत गर्व है, ये हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है.
10 साल पहले इंजीनियर के तौर पर ज्वाइन किया था ट्विटर
पराग अग्रवाल ने IIT-बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की पढ़ाई की. इसके बाद साल 2011 में पराग अग्रवाल ने ऐड इंजीनियर के तौर पर Twitter कंपनी को ज्वाइन किया और बाद में वो कंपनी के प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गए. ट्विटर ने साल 2017 में पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO) नियुक्त किया था.
पराग अग्रवाल की करियर लाइफ
ट्विटर (Twitter) के साथ जुड़ने वह पहले CTO और अब CEO बने हैं. CTO के तौर पर पराग अग्रवाल ने ट्विटर के लिए उपभोक्ता, राजस्व और विज्ञान टीमों में मशीन लर्निंग (ML) और आर्टिफिशियल इंटिलेजेंस (AI) की टेक्निकल स्ट्रैटेजी और सुपरविजन के हेड रहे.
06:07 PM IST