थाईलैंड घूमने जाने वालों के लिए अच्छी खबर, नहीं पड़ेगी वीजा लेने की जरूरत
थाईलैंड ने भारतीय पर्यटकों के लिए 15-दिवसीय वीजा-मुक्त नीति (Visa free Policy) लागू करने की योजना बनाई है. इससे वहां घूमने जाने वाले टूरिस्ट को वीजा नहीं लेना पड़ेगा.
भारतीय पर्यटकों को 15 दिनों की वीजा-मुक्त सेवा मिलेगी. (Dna)
भारतीय पर्यटकों को 15 दिनों की वीजा-मुक्त सेवा मिलेगी. (Dna)
थाईलैंड ने भारतीय पर्यटकों के लिए 15-दिवसीय वीजा-मुक्त नीति (Visa free Policy) लागू करने की योजना बनाई है. इससे वहां घूमने जाने वाले टूरिस्ट को वीजा नहीं लेना पड़ेगा. इस योजना को कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा गया है.
15 दिन का वीजा नहीं
थाईलैंड के पर्यटन व खेल मंत्री पिपत रचागितप्रगन ने कहा कि योजना को कैबिनेट में भेजा गया है. मंजूरी मिलते ही इस साल 1 नवंबर से वीजा-मुक्त नीति लागू हो जाएगी. तब तक थाईलैंड जाने वाले चीनी और भारतीय पर्यटकों को 15 दिनों की वीजा-मुक्त सेवा मिलेगी.
31 अक्टूबर तक छूट
यह वीजा नीति अगले साल 31 अक्टूबर तक चलेगी. टूरिज्म थाईलैंड में सबसे बड़े उद्योगों में से एक है. हाल के वर्षों में थाईलैंड में चीन और भारत से आए पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारत भी वीजा नियम सरल करेगा
इधर, भारत भी विदेशी टूरिस्टों को आकर्षित करने के लिए नई पहल शुरू कर रहा है. साल 2020 तक दो करोड़ विदेशी पर्यटकों की आमद को ध्यान में रखते हुए, टूरिज्म मिनिस्ट्री ने प्रमुख भारतीय पर्यटन स्थलों पर विदेशी भाषाओं में साइन बोर्ड लगाने, ई-वीजा आवेदन की अवधि को कम करने और वीजा शुल्क में भी कमी करने की योजना बनाई है.
बौद्ध स्थलों पर लगेंगे साइन बोर्ड
मंत्रालय मध्य प्रदेश के सांची स्तूप, उत्तर प्रदेश के सारनाथ और बिहार के बोधगया जैसे स्थानों पर कम से कम 3 विदेशी भाषाओं में साइन बोर्ड लगाने की योजना बना रहा है, जहां श्रीलंका, जापान और दक्षिण कोरिया से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. मंत्रालय की योजना है कि इन स्थानों पर सिंहला, जापानी और कोरियाई भाषा में साइन बोर्ड लगाए जाएं.
साइन बोर्ड में क्यूआर कोड
इन साइन बोर्ड में क्यूआर कोड भी होंगे, जिसे स्कैन करने पर स्मारक, उसके इतिहास और अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी उस भाषा में प्रदान की जाएगी.
08:38 PM IST