पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर फायरिंग, पैर में लगी गोली, हमले में कई PTI नेता घायल
Imran Khan Injured: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान पर फायरिंग किया गया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Imran Khan Injured: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान पर हमले की सूचना मिली है. पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास उनके कंटेनर के पास फायरिंग की गई है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस हमले में उनके पैर में गोली भी लगी है, जिसके कारण वह घायल हो गए हैं. इमरान खान पर यह हमला उस समय हुआ जब हकीकी मार्च वजीराबाद में दाखिल हुआ. फायरिंग के बाद मार्च में भगदड़ मच गई. इस हमले में कंटेनर पर सवार कई पीटीआई नेता घायल हो गए हैं.
A firing was reported near the container of former PM and Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) chairman Imran Khan’s container near Zafar Ali Khan chowk in Wazirabad, Pakistan media reports. pic.twitter.com/mv5WvQIm7W
— ANI (@ANI) November 3, 2022
कई लोगों के घायल होने की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि इस फायरिंग की घटना में 5 लोगों के घायल होने की खबर है. इमरान खान की रैली में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहीं ARY न्यूज के हवाले से बताया गया है कि इस फायरिंग के कथित शूटर को हिरासत में ले लिया गया है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
खतरे के बाहर हैं खान
जियो टीवी के फुटेज से पता चला है कि 70 वर्षीय खान के दाहिने पैर में चोट लगी है. चैनल ने कहा कि इमरान खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर हैं. ARY न्यूज, जिसे खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का मुखपत्र माना जाता है, ने बताया कि खान खतरे से बाहर है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने की हमले की निंदा
I condemn the incident of firing on PTI Chairman Imran Khan in the strongest words. I have directed Interior Minister for an immediate report on the incident.
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) November 3, 2022
I pray for the recovery and health of PTI chairman & other injured people. 1/2
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने इमरान खान पर फायरिंग (Imran Khan Injured) की निंदा करते हुअ कहा, "मैं पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान पर फायरिंग की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मैंने गृह मंत्री को घटना पर तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. मैं पीटीआई अध्यक्ष और अन्य घायल लोगों के स्वस्थ होने और स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
06:20 PM IST