Elon Musk Twitter Layoffs: ट्विटर पर फ्री स्पीच की दुहाई देने वाले टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ट्विटर के उन सभी कर्मचारियों को निकाल देना चाहते हैं, तो उनकी आलोचना करने की हिम्मत करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर के कम से कम 20 कर्मचारियों को निकाल दिया है, जिन्होंने ट्विटर (Twitter) पर या इंटरनल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म स्लैक पर उनके कार्यों की आलोचना की. इनमें से कुछ को केवल इसी लिए निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने मस्क की निंदा वाले ट्वीट को रीट्वीट किया.

ट्विटर से हो गई इतने कर्मचारियों की छंटनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की बागडोर संभालने के बाद से ही एलन मस्क (Elon Musk) ने प्लेटफॉर्म से करीब 3800 फुल टाइम कर्मचारी और 5000 के करीब कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारियों को काम से निकाल दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि मस्क उन सभी की छुट्टी कर देना चाहते हैं, जो उनकी आलोचना करने की हिम्मत करते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

इन लोगों को मिली मस्क के खिलाफ बोलने की सजा

प्लेटफ़ॉर्मर केसी न्यूटन (Casey Newton) के मुताबिक मस्क ने अपने खिलाफ बोलने वाले करीब 20 सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है, जबकि टेक राइटर गेर्गली ओरोज ने ट्वीट किया कि मस्क के खिलाफ बोलने वाले लगभग 10 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है.

स्लैक पर मस्क की आलोचना पड़ी भारी

ओरोज ने कहा जो लोग कहते हैं कि आलोचना निजी तौर पर होनी चाहिए, उन्हें बता दूं कि मेरे पास पिछले 24 घंटे में ऐसे कई कर्मचारियों की रिपोर्ट है जो इंटरनल स्लैक वाटरकूलर चैनल पर मस्क की आलोचना कर रहे थे. ऐसे करीब 10 लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है.

न्यूटन ने पोस्ट कर कहा कि कर्मचारियों को कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि अब तक लगभग 20 लोगों को उनके स्लैक पोस्ट के लिए निकाल दिया दया है. यहां तक कि मस्क ने खुद ट्विटर (Twitter) पर पुष्टि की है कि उन्होंने एक ट्विटर कर्मचारी एरिक फ्रॉनहोफर को निकाल दिया है. फ्रॉनहोफर ने ट्विटर पर पब्लिकली उन्हें सही किया था.

 

मस्क ने ट्विटर पर कर्मचारी को काम से निकाला

एक ट्विटर (Twitter) यूजर ने ट्वीट कर कहा कि शायद एलन मस्क (Elon Musk) फ्रॉनहोपर को अपनी टीम में नहीं चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने कहा था कि शायद मस्क को निजी तौर पर सवाल पूछना चाहिए. इसके जवाब में मस्क ने रिप्लाई कर कहा कि उन्हें निकाल दिया गया है. इसके साथ ही मस्क की आलोचना वाले ट्वीट्स को रिट्वीट करने वाले को भी नौकरी से निकाल दिया गया है.