'Please Come Back', भारी संख्या में कर्मचारियों को निकालने के बाद अब वापस बुला रही कंपनी, जानिए डीटेल
Twitter Mass Layoffs: कंपनी ने जिन कर्मचारियों को निकाला था, उनके पास अब वापस बुलाने का मेल किया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने शुक्रवार को भारी संख्या में भारत से कर्मचारियों की छंटनी की है.
Twitter Mass Layoffs: हाल ही में अपने आधे कर्मचारियों की छंटनी करने के बाद अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अब अपने कर्मचारियों को वापस बुला रही है. बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने 44 बिलियन डॉलर की डील में ट्विटर को खरीदा था, जिसके बाद से वो लगातार इस कंपनी और इसकी पॉलिसी में बदलाव कर रहे हैं. एलन मस्क ने शुक्रवार को कंपनी में भारी संख्या में छंटनी का ऐलान किया था लेकिन अब कर्मचारियों के पास वापस बुलाने का मेल आ रहा है. कंपनी की ओर से उन कर्मचारियों को मेल भेजा जा रहा है, जिन्हें निकाल दिया गया था.
कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है वापस
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, छंटनी में से कुछ कर्मचारियों को गलती से निकालने का मेल चला गया था, जिसके बाद उन्हें वापस बुलाया जा रहा है. इस मामले से संबंधित दो लोगों ने इस बात की पुष्टि की है. बता दें कि इन लोगों ने अपनी पहचान छुपाए रखने की शर्त पर इस बात की पुष्टि की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
3700 कर्मचारियों की हुई थी छंटनी
बता दें कि ट्विटर को खरीदने के एक हफ्ते बाद ही एलन मस्क ने कंपनी से हजारों की तादाद में लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया था. कंपनी ने 3700 कर्मचारियों को मेल पर निकालने की बात कही थी. हालांकि एलन मस्क ने इसके पीछे की वजह भी बताई.
मस्क ने छंटनी शुरू होने की खबर आने के बाद कहा कि "ट्विटर का वर्कफोर्स कम करने के संबध में, दुख की बात है कि हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है क्योंकि कंपनी को हर दिन 4 मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है. जिनको निकाला गया है, उनको तीन महीनों का सेवरेंस दिया गया है, जो कि कानूनी तौर पर रखी गई सीमा से 50 फीसदी ज्यादा है."
भारत में कर्मचारियों की हुई छंटनी
शुक्रवार को ट्विटर इंडिया ने भी अपने ज्यादातर कर्मचारियों को निकाल दिया. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ट्विटर के एक कर्मचारी के हवाले से जानकारी दी कि ट्विटर इंडिया के कई कर्मचारियों को नौकरी से टर्मिनेट करने को लेकर ईमेल भेजा गया था. इस छंटनी से पहले भारत में कंपनी के 200 से अधिक कर्मचारी काम रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, भारत में अलग-अलग वर्टिकल जैसे कि सेल्स एंड मार्केटिंग, इंजीनियरिंग और कम्युनिकेशंस से कर्मचारी निकाले गए हैं, लेकिन इसपर अभी अलग से कोई जानकारी नहीं है कि इन कर्मचारियों को कितना सेवरेंस दिया जा रहा है.
09:50 AM IST