दुनिया के सबसे अमीर डॉन की लिस्ट में दाऊद इब्राहिम, जानिए कितनी दौलत का है मालिक
दाऊद इब्राहिम कास्कर, अंडरवर्ल्ड की दुनिया का बेताज बादशाह और भारत का सबसे बड़ा दुश्मन. 63 वर्षीय डॉन दाऊद 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड भी है.
सबसे अमीर डॉन की लिस्ट में भारत के अंडवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का नाम तीसरा नंबर पर है. (फाइल फोटो)
सबसे अमीर डॉन की लिस्ट में भारत के अंडवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का नाम तीसरा नंबर पर है. (फाइल फोटो)
दाऊद इब्राहिम कास्कर, अंडरवर्ल्ड की दुनिया का बेताज बादशाह और भारत का सबसे बड़ा दुश्मन. 63 वर्षीय डॉन दाऊद 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड भी है. आज तक सभी ने डॉन दाऊद के बारे में कई चर्चाएं सुनी होंगी. लेकिन, शायद ही कोई अंदाजा लगा पाए कि उसके पास कितनी दौलत है. फोर्ब्स मैग्जीन के मुताबिक, दाऊद के पास कुल 670 करोड़ डॉलर (करीब 43 हजार 550 करोड़ रुपए) की संपत्ति है और वह दुनिया के टॉप 3 अमीर डॉन की लिस्ट में शामिल है.
दाउद इब्राहिम
सबसे अमीर डॉन की लिस्ट में भारत के अंडवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का नाम तीसरा नंबर पर है. दाऊद के पास करीब 670 करोड़ डॉलर (करीब 43 हजार 550 करोड़ रुपए) की संपत्ति है. दाऊद के लिए मशहूर है कि वह हत्या, तस्करी और फिरौती के जरिए कमाई करता है. फिलहाल, दाऊद के पाकिस्तान में होने की खबरें हैं. हालांकि, उसका पुख्ता ठिकाना कहां है यह कोई नहीं जानता. क्योंकि, कई बार उसके दुबई में होने की भी खबरें आई हैं. आइये जानते हैं दुनिया के बाकी सबसे अमीर डॉन्स के पास कितनी संपत्ति है.
पोबलो एस्कोबार
दुनिया की एंटरटेनिंग साइट द रिचेस्ट की लिस्ट में दुनिया का अबतक का सबसे अमीर डॉन कोलंबिया का पोबलो एस्कोबार है. उसकी संपत्ति करीब 3000 करोड़ डॉलर (1.95 लाख करोड़ रुपए) है. माना जाता है कि एस्कोबार इस धरती पर टॉप अमीरों से भी ज्यादा दौलतमंद हैं. पोबलो एस्कोबार को कोकीन की दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह माना जाता है. अपने दौर में पोबलो दुनिया की करीब 80 फीसदी कोकीन अकेले सप्लाई करता था. दिसंबर 1993 में पोबलो की पुलिस एनकाउंटर में हत्या हो गई थी.
TRENDING NOW
अमाडो कैरिलो फेंट्स
दुनिया के अमीर डॉन की लिस्ट में दूसरा नंबर मैक्सिको के एमियो कैरिलो फेंट्स का है. उसके पास करीब 2500 करोड़ डॉलर (करीब 1.62 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति थी. एमियो को भी ड्रग तस्करी में लिप्त पाया गया था. एमियो बड़े स्तर पर कोलंबिया के तस्करों की मदद करता था. अपने बॉस की हत्या के बाद यह गैंग का सरगना बना. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लास्टिक सर्जरी के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी.
ओशोआ ब्रदर्स
कोलंबिया के ओशोआ ब्रदर्स का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. यह तीन भाइयों की एक जोड़ी है. कोकीन के बिजनेस में लिप्त ओशोआ ब्रदर्स की कुल संपत्ति करीब 600 करोड़ डॉलर (करीब 39 हजार करोड़ रुपए) बताई जाती है. हालांकि, बताया जाता है कि 1991 में इस जोड़ी में से सबसे बड़े भाई ने सरेंडर कर दिया था.
खुन सा
म्यांमार के खुन सा का नाम भी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. इसके पास 500 करोड़ डॉलर (करीब 32 हजार 500 करोड़ रुपए) की संपत्ति है. यह अफीम और हथियारों की तस्करी करता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसने इसके लिए करीब 2000 लोगों की एक आर्मी बना रखी थी.
04:16 PM IST