अमीर भारतीय माता-पिता लंदन में इसलिए खरीद रहे घर, जानें क्या है खास वजह
रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में सबसे अधिक विदेशियों द्वारा घर खरीदे जाने की संख्या में भारतीय चौथा सबसे बड़ा समुदाय है.
फाइल फोटो
फाइल फोटो
विदेश में पढ़ाई करने जाने वाले भारतीयों की संख्या में पिछले काफी समय से बढ़ोतरी देखने को मिली है. वैसे अमीर भारतीय जो अपने बच्चों को लंदन में पढ़ा रहे हैं या पढ़ाने की सोच रहे हैं, वे अब वहां अपना घर भी खरीदने की तैयारी में हैं. ब्रिटेन के बेहतरीन स्कूलों की वजह से हाल के कुछ समय से लंदन में घरों की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली है. एक बड़े प्रॉपर्टी विश्लेषण रिपोर्ट में यह ट्रेंड सामने आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में सबसे अधिक विदेशियों द्वारा घर खरीदे जाने की संख्या में भारतीय चौथा सबसे बड़ा समुदाय है. इससे पहले चीन, रूस और अमेरिका का स्थान है. भारतीय समुदाय ने लंदन में बीते एक साल में 2 अरब पाउंड का निवेश किया है. नाइट फ्रैंक के नोट में जारी वेल्थ रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
नाइट फ्रैंक के शोध प्रमुख लियाम बैले का कहना है कि ब्रिटेन में अमीर भारतीय उन अच्छे निजी स्कूल की तलाश करते हैं जहां छुट्टियों में बच्चों के माता-पिता के जाने पर वे वहां रह सकें. लंदन इस मामले में सबसे पसंदीदा है. अगर बच्चे आगे की पढ़ाई और अपना करियर भी यहीं बनाने की सोच रखते हैं तो उनके माता-पिता यहां घर खरीदने की भी सोच रहे हैं. भारतीयों के लिए यह तो एक तरह से लंबे समय का निवेश ही है.
TRENDING NOW
वेल्थ रिपोर्ट में कहा गया है कि वैसे अमीर या वैसे भारतीय जिनकी संपत्ति 500 मिलियन डॉलर है, उनकी संख्या लंदन में वर्ष 2017 में 200 है, जिसके वर्ष 2022 तक 340 तक पहुंचने की संभावना है. माना जा रहा है कि लंदन में भारतीयों की तरफ से घर की मांग में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी. बैले कहते हैं कि जहां सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के लोग लंदन में नया घर लेना चाहते हैं वहीं भारतीय नए और पुराने दोनों घरों में रुचि रखते हैं.
07:34 PM IST