चमगादड़ से नहीं बल्कि कुत्तों से दुनियाभर में फैला कोरोनावायरस! चीन CDC ने शेयर की रिसर्च रिपोर्ट, WHO ने शुरू की पड़ताल
चीन ने 3 साल बाद CDC की एक रिसर्च को सार्वजनिक किया गया लेकिन डाटा का एनालिसिस शेयर नहीं किया गया. इतना ही नहीं, कुछ ही देर के बाद CDC की वेबसाइट से डाटा को भी हटा दिया गया. चीन की रिसर्च के मुताबिक, दुनियाभर में तबाही मचाने वाला कोरोनावायरस चमगागड़ से नहीं बल्कि कुत्तों से फैला हो सकता है.
चमगादड़ से नहीं बल्कि कुत्तों से दुनियाभर में फैला कोरोनावायरस! चीन CDC ने शेयर की रिसर्च रिपोर्ट, WHO ने शुरू की पड़ताल (Reuters)
चमगादड़ से नहीं बल्कि कुत्तों से दुनियाभर में फैला कोरोनावायरस! चीन CDC ने शेयर की रिसर्च रिपोर्ट, WHO ने शुरू की पड़ताल (Reuters)