Tinder का आइडिया इजाद करने वाली महिला बनीं सबसे कम उम्र में अरबपति, ये है रुतबा
Online Dating App Bumble: आज सबकी जुबां पर Whitney Wolfe Herd का नाम है. फोर्ब्स के मुताबिक वो सबसे कम उम्र की Self made महिला अरबपति बन गईं हैं.
व्हिटनी वोल्फ हर्ड सबसे कम उम्र में सेल्फ मेड महिला बिलेनियर बन गईं. (फोटो-रॉयटर्स)
व्हिटनी वोल्फ हर्ड सबसे कम उम्र में सेल्फ मेड महिला बिलेनियर बन गईं. (फोटो-रॉयटर्स)
Online Dating App Bumble: आज सबकी जुबां पर Whitney Wolfe Herd का नाम है. उन्होंने सिर्फ 31 साल की उम्र में इतिहास रच दिया. फोर्ब्स के मुताबिक वो सबसे कम उम्र की Self made महिला अरबपति बन गईं हैं. व्हिटनी वोल्फ डेटिंग ऐप Bumble की CEO हैं. वूल्फ कंपनी में अपनी 12 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड बिलेनियर बन चुकी है. इनकी उम्र महज 31 साल है. गुरुवार के दिन इनकी कुल संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर हो गई, जोकि दिन की शुरुआत के साथ 1.6 बिलियन डॉलर थी.
बता दें कि अमेरिकी शेयर बाजार में कंपनी लिस्ट हो चुकी है और बंबल की सीईओ ने इसके शेयर IPO (Initial Public Offering) को जारी किया जिसकी शुरुआती कीमत 43 डॉलर था लेकिन कुछ ही वक्त में शेयर के भाव बढ़कर 76 डॉलर प्रति शेयर हो गए.
क्या है Bumble (What is Bumble)
Bumble कई हाई-प्रोफाइल सिलिकॉन वैली टेक स्टार्टअप्स में से एक है. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.6 बिलियन डॉलर थी जो लगभग 12 फीसदी है. आपको बता दें कि टेक्सास में बंबल की स्थापना व्हिटनी वोल्फ हेर्ड ने ही की थी जो कंपिटिटर ऐप टिंडर की भी को-फाउंडर हैं. 2014 में उन्होंने Bumble की शुरुआत की और उसी साल उन्होंने Tinder छोड़ दिया. Bumble दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली डेटिंग ऐप है. जिसके दुनिया भर में लाखों यूजर्स हैं. इसका कंपीटीशन Tinder और Hinge से जैसे पॉपुलर ऐप से है.
वोल्फ ने किया ट्वीट (Wolf tweeted)
वहीं वोल्फ ने ट्वीट कर कहा कि, आज बंबल एक public company बन गई है. ये सिर्फ 1.7 बिलियन फर्स्ट मूव्स के कारण हो पाया है जो हमारे ऐप पर बहादुर महिलाओं ने किया है. सभी महिलाओं ने कारोबार की दुनिया में हमारे लिए राह आसान किया है. उन सभी का शुक्रिया जिनके कारण ये संभव हो सका.
Today, @Bumble becomes a public company. This is only possible thanks to the more than 1.7 billion first moves made by brave women on our app — and the pioneering women who paved the way for us in the business world. To everyone who made today possible: Thank you. #BumbleIPO 💛🐝 pic.twitter.com/OMLNGNvECB
— Whitney Wolfe Herd (@WhitWolfeHerd) February 11, 2021
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
कैसे काम करता है Bumble App (How the Bumble App works)
बंबल ऐप location Based सोशल एप्लीकेशन है. यह यूजर्स के बीच Communications की सुविधा प्रदान करता है. इसमें महिला यूजर्स पुरुष पुरुष यूजर्स के साथ पहले संपर्क कर सकती हैं. जबकि महिला किसी दूसरी महिला से बात करना चाहे या कोई एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बात करना चाहे तो वह मैसेज भेज सकता है.
टिंडर पर दायर किया था मुकदमा (Lawsuit was filed against Tinder)
टिंडर पर वोल्फ हर्ड ने sexual harrasment का मुकदमा दायर किया था. अपने आरोपों में उन्होंने अपने पुराने बॉस और अपने प्रेमी जस्टिन माटीन का भी नाम लिया था. जिन्होंने वोल्फ को Co-founder होने के title को छीनने की धमकी दी थी. टिंडर ने sexual harrasment के इन आरोपों का खंडन किया और मामला सुलझ गया. उसके बाद, वोल्फ ने लंदन के रूसी अरबपति एंड्रे एंड्रीव के साथ भी काम किया.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
03:54 PM IST