प्रियंका चोपड़ा बनीं स्टार्टअप इनवेस्टर, ऐप के जरिए पढ़ाएंगी डेटिंग का पाठ
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने बेहतरीन अभिनय के लिए तो जानी ही जाती हैं, लेकिन अब वो स्मार्ट इनवेस्टर भी बन गई हैं. उन्होंने एक डेटिंग ऐप 'बंबल' में निवेश किया है. इसके अलावा वह सैन फ्रांसिस्को के स्टार्टअप होल्बर्टन स्कूल में पैसे लगा रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने दो स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने दो स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने बेहतरीन अभिनय के लिए तो जानी ही जाती हैं, लेकिन अब वो स्मार्ट इनवेस्टर भी बन गई हैं. उन्होंने एक डेटिंग ऐप 'बंबल' में निवेश किया है. इसके अलावा वह सैन फ्रांसिस्को के स्टार्टअप होल्बर्टन स्कूल में पैसे लगा रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने इस निवेश की जानकारी ट्वीट करके दी है. उन्होंने बताया कि बंबल में निवेश इस मकसद से कर रही हैं ताकि भारतीय महिलाएं डेटिंग को लेकर सुरक्षित महसूस करें. बंबल भारत में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है. होल्बर्टन स्कूल एक एजुकेशन कंपनी है. प्रियंका ने बताया है कि वो इन स्टार्टअप कंपनियों में पार्टनर और इनवेस्टर के तौर पर जुड़ रही हैं.
प्रियंका ने कायम की मिसाल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इस बारे में प्रियंका ने न्यूयार्क टाइम्स की एक खबर को भी शेयर किया है, जिसका शीर्षक है - 'प्रियंका चोपड़ा टेक इंवेस्टर भी हैं.' न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार होल्बर्टन स्कूल परंपरागत कोर्स के मुकाबले प्रोजेक्ट और ग्रुप लर्निंग को अधिक महत्व देता है. इस बारे में प्रियंका चोपड़ा ने बताया, 'आप बस जुड़ जाइए और आप सीखन लगते हैं. ये अमेजिंग है.'
प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि उन्होंने निवेश का फैसला लेते समय दो बातों का ध्यान रखा- ये कंपनियां समाज पर असर डालती हैं और इनकी स्थापना करने वाली महिलाएं हैं. इन दिन कई सेलेब्रिटी टेक स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं. हालांकि इनमें से ज्यादातर पुरुष हैं. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने स्टार्टअप में निवेश करते एक नई मिसाल कायम की है.
03:30 PM IST