...जब कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी के साथ वाशिंगटन में हुआ नस्लीय भेदभाव, जानें पूरा मामला
अनन्या ने इसे शेयर करते हुए कहा कि रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उनसे नस्लीय भेदभाव करते हुए टिप्पणी की और हमें बाहर निकाल दिया. वह अपनी मां और अपने भाई के साथ डिनर करने गई थीं.
इस घटना की निंदा करते हुए कई हस्तियों ने इस घटना की निंदा करते हुए अनन्या का समर्थन किया है. (फोटो साभार - Ananya Birla twitter handle)
इस घटना की निंदा करते हुए कई हस्तियों ने इस घटना की निंदा करते हुए अनन्या का समर्थन किया है. (फोटो साभार - Ananya Birla twitter handle)
जब आप देश से बाहर किसी दूसरे देश में होते हैं तो कई देशों यहां तक कि विकसित देशों में भी आपके साथ नस्लीय भेदभाव भी हो सकता है. चाहे आप आम भारतीय हों या देश की कोई हस्ती. विदेश में ऐसी स्थिति का सामना आपको भी करना पड़ सकता है. ताजा मामला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला का है. अनन्या ने ट्विटर पर ताजा अनुभव को शेयर किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि वाशिंगटन में एक रेस्टोरेंट swanky LA restaurant से बाहर निकाल दिया गया था.
26 साल की सिंगर, उद्यमी और मेंटल हेल्थ एडवोकेट अनन्या ने इसे शेयर करते हुए कहा कि रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उनसे नस्लीय भेदभाव करते हुए टिप्पणी की और हमें बाहर निकाल दिया. वह अपनी मां और अपने भाई के साथ डिनर करने गई थीं. उन्होंने कहा उस स्टाफ ने हमारे साथ बेहद बुरा बर्ताव किया.
अपने ट्वीट में ScopaRestaurant को टैग करते हुए उन्होंने लिखा कि रेस्टोरेंट ने सचमुच मेरे परिवार और मैंने उनके परिसर से बाहर फेंक दिया. इतना रेसिस्ट. बेहद दुखद है. आपको सच में अपने कस्टमर्स के सात अच्छे से पेश आना चाहिए. यह सही नहीं है. अनन्या ने आगे लिखा कि जोशुआ सिल्वरमैन नाम का एक स्टाफ बेहद असभ्य नस्लवादी मानसिकता वाला था. अनन्या ने अपनी मां के साथ रेस्टोरेंट के बाहर डिनर के लिए तीन घंटे का इंतजार किया था.
This restaurant @ScopaRestaurant literally threw my family and I, out of their premises. So racist. So sad. You really need to treat your customers right. Very racist. This is not okay.
— Ananya Birla (@ananya_birla) October 24, 2020
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
इस घटना को बहुत ही चौंकाने वाला बताते हुए अनन्या की मां नीरजा ने भी अपनी पीड़ा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया साइट का सहारा लिया. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, "@ScopaRestaurant की तरफ से बहुत ही चौंकाने वाला, बेहद हास्यास्पद व्यवहार. आपको अपने किसी भी कस्टमर के साथ ऐसा व्यवहार करने का कोई अधिकार नहीं है.
We waited for 3 hours to eat at your restaurant. @chefantonia Your waiter Joshua Silverman was extremely rude to my mother, bordering racist. This isn’t okay.
— Ananya Birla (@ananya_birla) October 24, 2020
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अनन्या के भाई आर्यमान बिड़ला ने भी आरोप लगाया कि नस्लवाद की यह वास्तविक घटना थी. हमें तो भरोसा ही नहीं हो रहा था कि हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा. उन्होंने अपनी कमेंट में कहा कि नस्लवाद मौजूद है और वास्तविक है. अविश्वसनीय @ScopaRestaurant. इस घटना की निंदा करते हुए कई हस्तियों ने इस घटना की निंदा करते हुए अनन्या का समर्थन किया है.
02:46 PM IST