2020 में 200 फीसदी बढ़ेगी सुंदर पिचाई की सैलरी, मिलेगा 1718 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज
अल्फाबेट के सीईओ (Alphabet CEO) बनने पर सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को सालाना 1718 करोड़ रुपए (24.2 करोड़ डॉलर) का पैकेज मिलेगा है. सुंदर को हाल ही में गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का सीईओ बनाया गया है.
2020 में पिचाई की बेसिक सैलरी में लगभग 200 का इजाफा होगा. (Image Source: Reuters)
2020 में पिचाई की बेसिक सैलरी में लगभग 200 का इजाफा होगा. (Image Source: Reuters)
अल्फाबेट के सीईओ (Alphabet CEO) बनने पर सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को सालाना 1718 करोड़ रुपए (24.2 करोड़ डॉलर) का पैकेज मिलेगा है. सुंदर को हाल ही में गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का सीईओ बनाया गया है. पिचाई का नया सैलरी पैकेज 1 जनवरी 2020 से लागू होगा. बता दें कि 2020 में पिचाई की बेसिक सैलरी में लगभग 200 का इजाफा होगा.
कंपनी के शेयर भी मिलेंगे
बता दें कि पिचाई को सालाना 20 लाख डॉलर (14.2 करोड़ रुपए) बेसिक सैलरी और 24 करोड़ डॉलर (1704 करोड़ रुपए) के शेयर मिलेंगे. सालाना पैकेज में से 12 करोड़ डॉलर का स्टॉक तिमाही किश्तों में दिया जाएगा. यह अवॉर्ड के रुप में दिया जाएगा. इसके अलावा की राशि परफॉर्मेंस बेस्ड होगी.
4 दिसंबर को बनाया था सीईओ
अल्फाबेट कंपनी ने इस बारे में शुक्रवार को जानकारी दी है. पिचाई को गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का भी सीईओ बनाने का ऐलान 4 दिसंबर को किया गया था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
200 फीसदी बढ़ी सैलरी
आपको बता दें कि पिचाई को साल 2018 में 4.6 करोड़ रुपए बेसिक सैलरी के तौर पर मिले थे. इस समय पिचाई की सैलरी में लगभग 200 फीसदी का इजाफा हुआ है. 2018 में पिचाई को कुल 19 लाख डॉलर (135 करोड़ रुपए) वेतन के रुप में मिले थे.
हर घंटे मिलते हैं करोड़ों रुपए
बता दें कि सुदंर पिचाई की हर घंटे की सैलरी 2,25,961 डॉलर यानी करीब 1.60 करोड़ रुपए है. सैलरी के अलावा भी सुंदर पिचाई को कई खास सुविधाएं दी जाती हैं. पिछले साल की बात करें तो पिचाई को उनकी सैलरी के अलावा स्टॉक अवॉर्ड दिया जा रहा था, जिसको उन्होंने लेने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि सैलरी ही काफी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
2015 में बने थे गूगले के सीईओ
सुंदर पिचाई गूगल के साथ लंबे समय सेकाम कर रहे हैं. वह पहले पॉपुलर ब्राउजर क्रोम और गूगल एंड्रायड टीम के लीडर के रुप में भी काम कर चुके हैं. साल 2015 में उन्हें गूगल का सीईओ बनाया गया. 2016 में पिचाई के नेतृत्व में स्मार्टफोन्स, वर्चुअल रियलिटी हैडसेट, वॉयस कंट्रोल्ड स्मार्ट स्पीकर जैसे प्रोडक्ट्स ने गूगल को भारी प्रॉफिट दिया.
05:37 PM IST