Ajay Banga होंगे वर्ल्ड बैंक के नए प्रेसिडेंट, अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने किया नॉमिनेट
Ajay Banga World Bank President: मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वर्ल्ड बैंक के सीईओ के रूप में नॉमिनेट किया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Ajay Banga World Bank President: भारतीय अमेरिकी कारोबारी अजय बंगा (Ajay Banga) को वर्ल्ड बैंक का नया प्रेसिडेंट बनाया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार को World Bank के नए प्रेसिडेंट के रूप में नॉमिनेट किया है. प्रेसिडेंट बाइडेन ने एक बयान में कहा कि अजय इतिहास के इस महत्वपूर्ण क्षण में वर्ल्ड बैंक को लीड करने के लिए बिल्कुल सही हैं. 63 साल के अजय बंगा (Ajay Banga) इस जनरल अटलांटिक (General Atlantic) में वाइस चेयरमैन हैं. इससे पहले वह मास्टरकार्ड के प्रेसिडेंट और सीईओ थे.
जो बाइडेन ने कही ये बात
बाइडन ने कहा, "अजय ने सफल, ग्लोबल कंपनियों को बनाने में और उनके मैनेजमेंट में तीन दशक से अधिक का समय बिताया है. इन कंपनियों ने डेवलपिंग इकोनॉमी में जॉब्स और इन्वेस्टमेंट को प्रोत्साहित किया."
मिल चुका है पद्मश्री
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उन्होंने कहा कि उनके पास लोगों और व्यवस्था को प्रबंधित करने तथा परिणाम देने के लिये दुनिया भर के वैश्विक नेताओं के साथ साझेदारी करने का एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है. गौरतलब है कि बंगा को 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:53 PM IST