10 हजार को 10K लिखते हैं लेकिन 10T नहीं, जानिए इसके पीछे क्या है दिलचस्प वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'K' की कहानी एक ग्रीक वर्ड ‘Chilioi’ से शुरू हुई, जिसका मतलब है हजार.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'K' की कहानी एक ग्रीक वर्ड ‘Chilioi’ से शुरू हुई. (फोटो: जी न्यूज)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'K' की कहानी एक ग्रीक वर्ड ‘Chilioi’ से शुरू हुई. (फोटो: जी न्यूज)
क्या आपने कभी गौर किया है कि लोग 10 हजार को 10K लिखते हैं. उसके लिए कभी 10T का इस्तेमाल नहीं किया जाता. लेकिन एक सवाल सबके मन में आता है कि आखिर ये K शब्द कहां से आया और इसका मतलब क्या होता है.
दुनिया भर में शॉर्ट फॉर्म का चलन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग संख्या को भी अब शॉर्ट में लिखने लगे हैं. अगर किसी को 10 हजार और 10 मिलियन लिखने के बोला जाए तो वो 10K और 10M लिखना पसंद करता है. हालांकि सवाल यही पैदा होता है कि जब हम मिलियन के लिए 'M' का इस्तेमाल करते हैं तो हजार के लिए 'T' का क्यों नहीं? क्यों हम हजार के लिए 'K' का इस्तेमाल करते हैं? जानते हैं इसके पीछे आखिर क्या वजह है.
क्यों किया जाता है 'K' का इस्तेमाल?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'K' की कहानी एक ग्रीक वर्ड ‘Chilioi’ से शुरू हुई, जिसका मतलब है हजार. पहले ग्रीक में 'हजार' के लिए इसका ही इस्तेमाल किया जाता है. बाइबल में भी इसका जिक्र किया गया है. ग्रीक के बाद फ्रेंच ने भी इस शब्द को अपना लिया, जो बाद में किलो (Kilo) बन गया. इसके बाद किलो का इस्तेमाल हजार से जोड़कर किया जाने लगा. जहां भी किसी को हजार से गुणा करना होता था, वहां किलो का इस्तेमाल किया जाने लगा. जैसे 1000 ग्राम बना किलोग्राम, 1000 मीटर बना किलोमीटर, 1000 लीटर बना किलोलीटर आदि. यानी 1000 के लिए किलो का इस्तेमाल किया जाता है. इसी वजह से किलो ही हजार का प्रतीक बना. ऐसे में Kilo के लिए ही K का इस्तेमाल किया जाता है. और इसी कारण जब भी हम 10 हजार लिखते हैं तो 10k लिख दिया जाता है और 50 हजार के लिए 50k.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Ok को लेकर भी है कन्फ्यूजन
दरअसल, All Correct को शॉर्ट में OK कहा जाता है. 23 मार्च 1839 में पहली बार OK शब्द को अमेरिकी अखबार बॉस्टन मॉर्निंग पोस्ट में छापा गया था. OK का मतलब था ऑल करेक्ट. माना जाता है कि उस वक्त पढ़े-लिखे लोगों में गलत स्पेलिंग लिखने का फैशन था और उन्होंने All correct को Oll Korrekt लिखा, जिसे छोटा करके बॉस्टन मॉर्निंग पोस्ट ने OK कर दिया. तब से लेकर आज तक हम सब 'ओके' ही बोलते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
04:58 PM IST