Personal Finance: किन कारणों से बाउंस होता है चेक? जान लें वरना जाना पड़ सकता है जेल!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Sun, Oct 20, 2024 01:30 PM IST
Personal Finance: आज के समय में बच्चा, बुढ़ा या हो जवान सभी लोग Digital Payment का सहारा लेते हैं, लेकिन फिर भी ऐसे कई जरूरी काम हैं जिनके लिए Cheque की जरूरत पड़ती है. लेकिन Cheque Payment करते समय इसे काफी सावधानी से भरना चाहिए क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती से Cheque Bounce हो सकता है. आईए जानते है अगर आपका Cheque Bounce हो जाता है तो आप उसे कैसे सुधार सकते है?