2025 में जॉब मार्केट में बंपर मौके! इन सेक्टर्स में होगी सबसे ज्यादा भर्तियां!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Jan 03, 2025 03:51 PM IST
2025 में भारत का जॉब मार्केट नए मौके लेकर आ रहा है! Foundit और CIEL HR की रिपोर्ट के मुताबिक, हायरिंग में 10% का उछाल होगा, खासकर AI, Data Analytics, Cybersecurity, और Renewable Energy जैसे सेक्टर्स में। टियर-2 और टियर-3 शहरों में बढ़ती डिमांड और रिटेल सेक्टर में 12% ग्रोथ से अवसरों की भरमार होगी। नई टेक्नोलॉजी और स्किल डेवलपमेंट पर कंपनियों का फोकस जॉब मार्केट को और रोमांचक बना देगा। जानिए, किन सेक्टर्स में हैं आपके करियर के लिए बंपर मौके!