Zomato Boy का ये वीडियो देख लोग कर रहे वाह-वाह! पेट्रोल पंप पर दिखी लंबी लाइन तो घुड़सवारी करके की फूड डिलीवरी
सोशल मीडिया पर जोमैटो बॉय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जोमैटो बॉय घोड़े पर सवार होकर फूड डिलीवरी करते हुए दिख रहा है. यहां जानिए क्या है पूरा मामला.
पिछले दो दिनों से हिट एंड रन कानून को लेकर जो राष्ट्रव्यापी आंदोलन चल रहा है, उसके कारण डीजल-पेट्रोल के लिए भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस मुश्किल हालात के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में Zomato Boy बाइक की बजाय एक घोड़े पर सवार होकर डिलीवरी पर जाते हुए दिख रहा है. आइए आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है-
जानिए क्या है पूरा मामला
मामला तेलंगाना के हैदराबाद स्थित चंचलगुड़ा का बताया जा रहा है. यहां जब लोगों ने जोमैटो फूड डिलीवरी बॉय जोमैटो बैग पहने हुए बाइक की बजाय एक घोड़े पर सवार होकर गुजरते हुए देखा, तो सभी हैरान रह गए. ऐसे में जब जोमैटो बॉय से सवाल किया गया तो उसने बताया कि पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन लगी थी. अगर वो बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए जाता तो काफी समय लग जाता. ऐसे में उसे घोड़े पर सवार होकर डिलीवरी करने का आइडिया आया.
#Hyderabad | #ViralVideo में #Delivery ब्वॉय किसी स्कूटर या कार पर सवार होकर नहीं बल्कि घोड़े पर सवार होकर ऑर्डर देने पहुंचा#Zomato @zomato pic.twitter.com/GHG6hxcRLy
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2024
जानिए क्या है हिट एंड रन का कानून
जोमैटो बॉय का घोड़े पर सवार होकर डिलीवरी करने वाला ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग जमकर उसकी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो ने लोगों को 2002 में भारी बारिश के बीच मुंबई में भोजन पहुंचाने के लिए घोड़े पर सवार एक स्विगी कर्मचारी की याद दिला दी. बता दें कि कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन केस में नए प्रावधान लागू किए, जिसके तहत 7 लाख तक का जुर्माना और 10 साल तक की कारावास की सजा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार के इस कानून का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल कर दी और पूरे देश में ट्रक व बसों का हड़ताल हो गया, जिसके चलते लोगों को काफी समस्या उठानी पड़ी.
02:04 PM IST