World Tourism Day 2023: घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो इन क्षेत्रों में बना सकते हैं करियर
अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो क्यूं न करियर के लिए किसी ऐसे क्षेत्र का चुनाव करें जिसमें घूमने का शौक भी पूरा हो जाए और आपकी इनकम भी अच्छी खासी होती रहे. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर यहां जानिए इसके बारे में.
Image- Freepik
Image- Freepik
World Tourism Day: कई बार जब हम रोजमर्रा की एक जैसी लाइफ जीकर बोर हो जाते हैं, तो घूमने के लिए ट्रिप प्लान करते हैं क्योंकि घूमने से माइंड फ्रेश हो जाता है. लेकिन जरा सोचिए कि अगर आपका जॉब ही ऐसा हो, जिसमें आपको घूमने का भी मौका मिले और कमाई भी होती रहे तो इससे बेहतर और क्या होगा? ऐसे तमाम क्षेत्र हैं, जिसमें करियर बनाकर आप अपने घूमने-फिरने के शौक को भी पूरा कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं. आज 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे (World Tourism Day) के मौके पर जानिए इसके बारे में.
ट्रैवल ब्लॉगिंग
अगर आपको घूमने का शौक है तो ट्रैवल ब्लॉगिंग आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसके जरिए आप तमाम जगहों पर घूमकर वहां का आनंद ले सकते हैं और उसके बाद उस जगह से जुड़ा ब्लॉग लिखकर पैसे भी कमा सकते हैं. हालांकि ब्लॉगर के तौर पर खुद को स्टेबलिश करना शुरुआत में थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है. लेकिन एक बार आपने ऐसा कर लिया तो ब्लॉग के जरिए आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
ईवेंट मैनेजर
बड़े-बड़े ईवेंट को ऑर्गेनाइज करने के लिए ईवेंट मैनेजर की जरूरत पड़ती है. आप इस क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि इस पेशे में कमाई भी काफी अच्छी होती है. ईवेंट मैनेजर बनकर आप तमाम जगहों पर शादी, पार्टी से लेकर दूसरे बड़े ईवेंट को मैनेज करने की जिम्मेदारी लेकर वहां से अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं और इसके जरिए दूसरी जगहों पर घूमने का शौक भी पूरा कर सकते हैं.
मेकअप आर्टिस्ट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बड़े-बड़े फैशन शो से लेकर शादी-सगाई तक में मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती है. अगर आप इस क्षेत्र में करियर बना लें, तो आप मेकअप के तमाम ऑर्डर्स लेकर बाहर घूमने के शौक को आसानी से पूरा कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. तमाम फैशन शो विदेशों में भी होते रहते हैं, ऐसे में इस पेशे के जरिए आपके पास दूसरे देशों में घूमने का भी मौका रहता है.
ट्रैवल गाइड
कई बार हम कहीं घूमने जाते हैं और हमें उस जगह के बारे में जानकारी नहीं होती. उस समय हमें लगता है कि काश कोई होता जो हमें अच्छे से गाइड कर दे और जगहों के बारे में जानकारी दे तो ये काम ट्रैवल गाइड का होता है. यहां आप नए-नए लोगों से मिलते हैं और उन्हें रोमांचक कहानियां सुनाते हैं. कुछ टूर गाइड फ्री लांस काम करते हैं, लेकिन अधिकतर गाइड किसी न किसी कंपनी के साथ जुड़े रहते हैं. आप ट्रैवल गाइड के तौर पर भी करियर बना सकते हैं.
फ्लाइट अटैंडेंट
फ्लाइट अटैंडेंट बनकर आपको देश-विदेश में घूमने का मौका मिलता है. इसमें आपको अच्छी-खासी सैलरी भी मिलती है. अगर आपको इस क्षेत्र में रुचि है तो करियर के लिहाज से इस ऑप्शन को भी चुना जा सकता है.
क्रूज शिप डायरेक्टर
क्रूज जहाज बड़े यात्री जहाज होते हैं जिनका उपयोग मुख्य रूप से छुट्टियां मनाने के लिए किया जाता है. इन पर एडमिनिस्ट्रेटर का काम करने वाले को क्रूज शिप डायरेक्टर कहते हैं. जिसकी जिम्मेदारी किसी क्रूज में मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना होता है. इस जॉब में अच्छे पैसे मिलने के साथ घूमने और तमाम मनोरंजक गतिविधियों में शामिल होने का मौका रहता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:35 AM IST