World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले डेंगू की चपेट में आए भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल
ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में उनके मैच खेलने पर भी संदेह जताया जा रहा है. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से ऐसी कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है.
ANI Image
ANI Image
World Cup 2023 का आगाज हो चुका है. इस साल भारत विश्वकप की मेजबानी कर रहा है. भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा, जो रविवार को खेला जाएगा. लेकिन मैच से पहले एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने लोगों को बेचैन कर दिया है. ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में उनके मैच खेलने पर भी संदेह जताया जा रहा है. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से ऐसी कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है.
Team India batsman Shubman Gill isn't well, he is suffering from dengue: Sources
— ANI (@ANI) October 6, 2023
(File photo) pic.twitter.com/oKXinfiDid
चेन्नई में खेला जाएगा भारत का पहला मैच
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच का ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया एमए चिदंबरम स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है. लेकिन शुभमन इसमें शामिल नहीं हुए. डेंगू पॉजिटिव पाए जाने के बाद से शुभमन मैनेजमेंट और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. आज शुक्रवार को फिर से टेस्ट होगा. अगर उनकी रिकवरी अच्छी रही तो खेलने की संभावना बन सकती है, लेकिन अगर वे समय से रिकवर नहीं कर पाए तो पहले मैच से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में उनके विकल्प की तलाश करनी होगी.
शुभमन फिट नहीं हुए तो इन्हें मिल सकता है मौका
माना जा रहा है कि अगर शुभमन फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह पर ईशान किशन या केएल राहुल को मौका मिल सकता है. केएल राहुल भारत के लिए 16 वनडे मैचों में नंबर 1 पर बतौर ओपनर खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 669 रन बनाए हैं. वहीं ईशान किशन को एशिया कप में बतौर मिडिल ऑर्डर प्लेइंग 11 में जगह मिली थी. हालांकि उनका वर्ल्डकप टीम में चयन बैकअप ओपनर के तौर पर ही हुआ था.
19 नवंबर तक खेला जाएगा विश्व कप
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
बता दें विश्व कप 2023 गुरुवार 5 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 19 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान अलग-अलग शहरों के 10 स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. 5 अक्टूबर को पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इसे न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत लिया. भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है. यह रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:36 AM IST