यूं ही नहीं कहते जयपुर को Pink City और जोधपुर को Sun City, बड़ी दिलचस्प है वजह
राजस्थान की राजधानी का ऑफिशियल नेम भले ही जयपुर है, लेकिन इसका पिंक सिटी नाम भी कम पॉपुलर नहीं है. जयपुर के अलावा भी भारत के ऐसे तमाम शहर हैं, जिनके निक नेम काफी प्रचलित हैं. यहां जानिए इनके बारे में.
Source- Freepik
Source- Freepik
किसी के सामने अगर Pink City शब्द कहा जाए, तो लोग खुद ही समझ जाते हैं कि बात जयपुर की हो रही है. जी हां, राजस्थान की राजधानी का ऑफिशियल नेम भले ही जयपुर है, लेकिन इसका पिंक सिटी नाम भी कम पॉपुलर नहीं है. जयपुर के अलावा जोधपुर को लोग Sun City, कोलकाता को City of Joy और गुजरात के अहमदाबाद को Boston of India कहते हैं. किसी भी जगह के ये नाम यूं ही नहीं रखे गए. इनके पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है. आइए आपको बताते हैं इसकी दिलचस्प वजह.
Pink City
सबसे पहले बात करेंगे गुलाबी शहर यानी जयपुर की, ये शहर महाराजा सवाई जयसिंह ने बसाया था. राजा जय सिंह के नाम पर ही इसका नाम जयपुर पड़ा. कहा जाता है कि सन 1876 में इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस ऑफ वेल्स युवराज अल्बर्ट द्वितीय जयपुर आने वाले थे. उनके स्वागत के लिए राजा जय सिंह ने शहर को थोड़ा अलग और खूबसूरत बनाने के लिए इसे गुलाबी रंग से रंगवा दिया था. जब अल्बर्ट यहां आए तो शहर घूमते समय उनके मुंह से निकला पिंक सिटी. यहीं से जयपुर का ये नाम प्रचलित होना शुरू हो गया. धीरे-धीरे तमाम लोग इस शहर को पिंक सिटी कहने लगे. आज भी जयपुर शहर के पुराने बाजारों में आपको दीवारों का पिंक रंग देखने को मिल जाएगा.
Sun City
जोधपुर शहर को Sun City के भी नाम से जाना जाता है. इसके पीछे भी एक दिलचस्प वजह है. दरअसल ये शहर रेगिस्तान के बीचो-बीच बसा हुआ है. सूर्य उदय के साथ ही ये शहर चमक उठता है, यहां धूप काफी तेज होती है और सूरज काफी लंबे समय तक दिखाई देता है. गर्मियों में तो सूरज की गर्मी के चलते लोगों का हाल बुरा हो जाता है. मकान बुरी तरह से गर्म हो जाते हैं. सूरज की गर्मी को शांत रखने के लिए पहले के समय में यहां के लोग घर को नीले रंग से रंगवाते थे क्योंकि ये गर्मी को कम करता है. आज भी जोधपुर के तमाम पुराने घरों में नीले रंग का इस्तेमाल किया जाता है. इस कारण जोधपुर को सन सिटी के साथ ब्लू सिटी भी कहा जाता है.
Boston of India
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
गुजरात के अहमदाबाद शहर को Boston of India इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस शहर में अदानी ग्रुप, निरमा डिटर्जेंट्स जैसे कई बड़े ग्रुप हैं, जिनके कारण यहां की अर्थव्यवस्था और विकास बहुत तेजी से हुआ. ये शहर औद्योगीकरण का टॉप स्पॉट है. अहमदाबाद शहर सूती वस्त्रों के लिए काफी प्रसिद्ध है, इस कारण ये शहर मैनचेस्टर ऑफ इंडिया भी कहलाता है. मैनचेस्टर ब्रिटेन का एक शहर है, जो सूती वस्त्र उद्योग के लिए जाना जाता है.
City of Joy
City of Joy का मतलब है कि वो शहर जो आनंद से भरा हो. कोलकाता के लिए ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां के लोग छोटे-छोटे पर्व को भी बहुत विशाल तरीके से सेलिब्रेट करते हैं और आनंदित होते हैं. चाहे दुर्गा पूजा हो, क्रिसमस हो या ईद हो, यहां के लोग हर मौके पर उल्लास में रहना जानते हैं. यही देखकर फ्रांसीसी लेखक डोमिनिक लैपिएरे ने कोलकाता को सिटी ऑफ जॉय कहा था. तब से इस शहर को सिटी ऑफ जॉय के नाम से भी जाना जाने लगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:42 PM IST