Weather Update: दिल्ली समेत देश के इन हिस्सों में गर्मी से मिलेगी राहत, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
Delhi Disaster Management Authority की ओर से कहा गया है कि अगले 24 घंटों में दिल्ली के कई स्थानों पर तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ हल्की बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
Image- Freepik
Image- Freepik
दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में काफी दिनों से लोग गर्मी के कारण बेहाल थे. तमाम जगहों पर पारा 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया था. हालांकि सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में तड़के झमाझम बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली है. हाल ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की ओर से कहा गया है कि अगले 24 घंटों में दिल्ली के कई स्थानों पर तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ हल्की बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो तेज हवा के साथ हुई वर्षा से दिल्ली के लोगों को गर्मी के अलावा प्रदूषण से भी काफी राहत मिली है. अगले 24 घंटे भी दिल्लीवासियों के लिए राहत भरे होंगे. माना जा रहा है कि अगले दो-तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में ही बनी रहेगी. इसके अलावा मौसम विभाग (Meteorological Department) की तरफ से देश के तमाम हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी-तूफान की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार, 29 मई की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण उत्तरी पश्चिमी भारत में एक बार फिर बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है. साथ ही राजस्थान के कई जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश और तेज अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा जम्मू क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.
राजस्थान के तमाम इलाकों में अलर्ट
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
वहीं राजस्थान के तमाम इलाकों के लिए मौसम विभाग ने 30 और 31 मई के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है. राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और भरतपुर में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने का अनुमान है. वहीं अगले 24 घंटों में बीकानेर, जैसलमेर, नागौर जिलों में 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही बारिश की भी संभावना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:56 AM IST