Vijayakanth Death: नहीं रहे DMDK चीफ विजयकांत, कोरोना के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे…
अभिनेता से राजनेता बने दक्षिण भारत के सुपरस्टार और DMDK चीफ विजयकांत का आज गुरुवार को निधन हो गया है. कई दिनों से वो बीमार चल रहे थे. उन्हें सांस से जुड़ी परेशानी थी, जिसके कारण उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Vijayakanth Passes Away: दक्षिण भारत के सुपरस्टार और DMDK चीफ विजयकांत का आज गुरुवार को निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके कारण वो चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. यहीं उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शोक प्रकट किया है.
प्यार से लोग बुलाते थे कैप्टन
तमिल के सुपरस्टार विजयकांत ने करीब 154 फिल्मों में काम किया, इसके बाद उन्होंने राजनीति एक्टर से राजनेता बने थे. उन्होंने 2005 में देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम पार्टी का गठन किया था. मंगलवार को निमोनिया के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. DMDK के फाउंडर विजय कांत को लोग प्यार से कैप्टन कहकर बुलाते थे. अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके उनके निधन की सूचना दी.
पीएम मोदी ने जताया शोक
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- थिरू विजयकांत जी के निधन से बेहद दुखी हूं. तमिल फिल्म दुनिया के लीजेंड, विजयकांत के करिश्माई प्रदर्शन ने लाखों लोगों के दिलों पर कब्जा किया. एक राजनीतिक नेता के रूप में, वे तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर स्थायी प्रभाव डालते हुए, सार्वजनिक सेवा के लिए गहराई से प्रतिबद्ध थे. उनका इस तरह से जाना काफी दुखद है, इस जगह की कभी कोई भरपाई नहीं हो सकती. वो मेरे काफी करीबी दोस्त थे और मैं वर्षों से उनके साथ होती आ रही अपनी बातचीत को आज याद कर रहा हूं. इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, प्रशंसकों और कई अनुयायियों के साथ हैं. ओम शांति.'