Diwali 2024: आसपास का प्रदूषण सोख लेते हैं ये 5 प्लांट्स, दिवाली पर इन पौधों से बालकनी सजाकर घर को बनाएं 'ऑक्सीजोन'
इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के चलते बुरा हाल है. दिवाली के बाद हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं क्योंकि पटाखों से बहुत ज्यादा पॉल्यूशन फैलता है. ऐसे में आप अपने घर को प्रदूषण के असर से बचाने के लिए कुछ ऐसे प्लांट्स लगा सकते हैं, जो आपके घर को 'ऑक्सीजोन' बनाने का काम करेंगे.
इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण (Air Pollution in Delhi-NCR) के चलते बुरा हाल है. दिवाली आने से पहले ही AQI 'बहुत खराब' स्तर पर पहुंच गया है. पॉल्यूशन के चलते लोगों को सांस से जुड़ी तमाम परेशानियां हो रही रही हैं. दिवाली के बाद हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं क्योंकि पटाखों से बहुत ज्यादा पॉल्यूशन फैलता है. ऐसे में आप अपने घर को प्रदूषण के असर से बचाने के लिए कुछ प्लांट्स लगा सकते हैं. यहां जानिए ऐसे 5 पौधे जो प्रदूषण को सोख लेते हैं. अगर आप इन पौधों को अपने घर में लगाएंगे तो अपने घर को 'ऑक्सीजोन' बना सकते हैं.
पीपल
पहला नाम आता है पीपल का. आमतौर पर लोग घर में पीपल का पौधा लगाने से कतराते हैं क्योंकि ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है. लेकिन वातावरण के लिहाज से अगर देखें तो पीपल आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. पीपल 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाला पेड़ है. ये पीपल को घर में लगाने से इसलिए मना किया जाता है क्योंकि ये बहुत विशाल वृक्ष बन जाता है और जैसे-जैसे इसका आकार बढ़ता है, ये घर की दीवारों को भी क्षतिग्रस्त कर देता है. लेकिन आप इसे गमले में लगा सकते हैं. पीपल को गमले में लगाने से इसका आकार सीमित रूप से ही बढ़ता है और इससे किसी तरह का दोष नहीं लगता है और आसपास का वातावरण भी स्वच्छ रहता है.
नीम
नीम का पेड़ भी 20 घंटे से ज्यादा समय तक ऑक्सीजन देने वाला है. अगर आपके घर के आसपास नीम का पेड़ नहीं है तो आप इसे गमले में अपने घर में लगा सकते हैं. नीम आपके घर में आसपास की हवा को शुद्ध करने का काम करेगा और प्रदूषण को दूर करेगा. इसके अलावा नीम को औषधीय पेड़ माना गया है. इसकी पत्तियों और दातून का इस्तेमाल करके प्रदूषण के स्किन और सेहत पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को नियंत्रित किया जा सकता है.
तुलसी
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
तुलसी का पौधा घर-घर में पाया जाता है. अगर ये आपके घर में नहीं लगा है, तो अब इसे गमले में जरूर लगा लें. ये पौधा 20 घंटे से भी ज्यादा समय तक ऑक्सीजन देने वाला माना गया है. तुलसी का पौधा कार्बन मोनो ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड व सल्फर डाईऑक्साइड जैसी जहरीली गैस भी सोख लेता है. ऐसे में ये पौधा आसपास का वातावरण को शुद्ध करने में मददगार है.
मनीप्लांट
मनीप्लांट को लेकर मान्यता है कि इसे घर में लगाने से पैसा आता है. लेकिन ये पौधा प्रदूषण को भी सोखने की भी क्षमता रखता है और हवा को साफ करता है. इसकी खासियत ये है कि आप इसे घर के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर लगा सकते हैं. इस समय प्रदूषण के कारण जो हालात बने हुए हैं, ऐसे में ये काफी राहत भरा साबित हो सकता है. इसे घर के बाहर या बालकनी में गमले में और घर के अंदर पानी में लगाया जा सकता है.
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट को भी प्रदूषण को दूर करने के मामले में भी काफी अच्छा माना जाता है. ये एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है और हवा में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड, जाइलीन, फॉर्मलाडेहाइड आदि विषैले पदार्थों को दूर करने का काम करता है. स्पाइडर प्लांट इनडोर प्लांट है, ऐसे में ये घर के अंदर के प्रदूषण को दूर करने का काम करता है.
02:54 PM IST