Venus Mission: चांद और सूरज के बाद अब शुक्र पर है ISRO की नजर, जानिए इसरो चीफ ने इस बारे में क्या कहा
चंद्रयान 3 की सफलता और पहले सौर मिशन आदित्य एल-1 की सफल लॉन्चिंग के बाद इसरो की नजर सौर मंडल के सबसे चमकीले ग्रह शुक्र पर है. जानिए इसको लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने क्या कहा है.
Image- Social Media Platform X
Image- Social Media Platform X
चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारत की स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) ने अपना पहला सौर मिशन आदित्य एल-1 लॉन्च किया, जो अभी अपने गंतव्य की ओर यात्रा कर रहा है. अब इसरो की नजर सौर मंडल के सबसे चमकीले ग्रह शुक्र (Venus) पर है. इसको लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा है कि शुक्र के लिए मिशन पहले से ही कॉन्फ़िगर किया जा चुका है और भविष्य के उद्देश्य के लिए पेलोड विकसित किए गए हैं.
"Venus mission already configured...": ISRO Chairman Somanath
— ANI Digital (@ani_digital) September 27, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/kN53wWiP7R#ISRO #Venus pic.twitter.com/jFRWiqDS3c
INSA के कार्यक्रम में कही ये बातें
इसरो प्रमुख ने दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (Indian National Science Academy-INSA) के कार्यक्रम के दौरान कहा कि शुक्र एक बहुत ही दिलचस्प ग्रह है. इसकी खोज से अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में तमाम सवालों के जवाब मिल सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि शुक्र ग्रह का वातावरण बहुत सघन है. वायुमंडलीय दबाव पृथ्वी से 100 गुना अधिक है और यह acids से भरा है.
आप इसकी सतह को खोद नहीं सकते हैं.आप नहीं जानते कि इसकी सतह कठोर है या नहीं. हम यह सब समझने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? क्योंकि पृथ्वी एक दिन शुक्र जैसी बन सकती है. मुझे नहीं पता. लेकिन हो सकता है कि 10,000 साल बाद पृथ्वी अपनी विशेषताएं बदल दे. पृथ्वी ऐसी कभी नहीं थी. बहुत समय पहले यह रहने योग्य जगह नहीं थी. सूर्य से सबसे करीब ग्रहों में शुक्र दूसरे नंबर पर आता है और पृथ्वी का पड़ोसी ग्रह है. ये चार आंतरिक, स्थलीय (या चट्टानी) ग्रहों में से एक है, और इसे अक्सर पृथ्वी का जुड़वां कहा जाता है क्योंकि यह आकार और घनत्व में समान है.
ये हैं हाल के वीनस मिशन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
हाल के वीनस मिशनों में ईएसए का वीनस एक्सप्रेस और जापान का अकात्सुकी वीनस क्लाइमेट ऑर्बिटर शामिल हैं. ESA के वीनस एक्सप्रेस ने साल 2006 से 2016 के बीच शुक्र ग्रह का चक्कर लगाया था. वहीं, जापान का अकात्सुकी वीनस क्लाइमेट ऑर्बिटर 2016 से अभी तक सक्रिय है. नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने शुक्र ग्रह के कई चक्कर लगाए हैं. 9 फरवरी, 2022 को, नासा ने घोषणा की कि उनके अंतरिक्ष यान ने फरवरी 2021 की अपनी उड़ान के दौरान अंतरिक्ष से शुक्र की सतह की पहली विजिबिल लाइट पिक्चर्स ली थीं.
10:30 AM IST