विदेश ट्रिप में कुछ नया करना है एक्सप्लोर, तो जाइए Underground City, अनुभव हमेशा याद रहेगा…जानें दिलचस्प बातें
Underground City साउथ आस्ट्रेलिया के रेगिस्तान में बसा है. ये एक ऐसा शहर है, जो जमीन के अंदर बसा है मतलब यहां रहने वाले लोगों के मकान जमीन के अंदर बने हैं. यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.
अगर आपको घूमने का शौक है और आप कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो एक बार अंडरग्राउंड सिटी में जरूर जाइए. यहां आपको कुछ अलग ही अनुभव होगा, जिसे आप जल्दी भूल नहीं पाएंगे. ये शहर साउथ आस्ट्रेलिया के रेगिस्तान में बसा है. ये एक ऐसा शहर है, जो जमीन के अंदर बसा है. इस शहर का नाम है कूबर पेडी, लेकिन जमीन के अंदर बसा होने के कारण इसे अंडरग्राउंड सिटी भी कहा जाता है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. जानिए इस शहर से जुड़ी दिलचस्प बातें.
'ओपल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड' कहलाता है
कूबर पेडी शहर के बारे में कहा जाता है कि जिस जगह पर ये शहर मौजूद है, वहां ओपल की कई खदानें हैं. ओपल की खाली पड़े खदानों में ही लोग रहते हैं. ये काफी महंगा रत्न है और इसे अंगूठी पर लगाकर पहना जाता है. इसके कारण इस शहर को 'ओपल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड' के नाम से भी जाना जाता है.
कहा जाता है कि कूबर पेडी में माइनिंग का काम साल 1915 में शुरू हुआ था. रेगिस्तानी इलाका होने के कारण वहां गर्मी में तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता था और सर्दियों में बहुत कम हो जाता था. मौसम के इस मिजाज से लोगों का रहना बहुत मुश्किल होता था. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग माइनिंग के बाद खाली बची खदानों में रहने के लिए चले गए.
जमीन के अंदर 1500 घर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज इस इलाके में करीब 1500 घर बने हैं जो बाहर से देखने में काफी साधारण से लगते हैं, लेकिन इन घरों के अंदर सभी सुख सुविधाएं हैं. जमीन के नीचे बने इन मकानों में न तो बहुत गर्मी होती है और न ही सर्दी. गर्मियों में यहां के लोगों को एसी कूलर की जरूरत नहीं पड़ती और सर्दियों में हीटर की जरूरत नहीं पड़ती.
फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग
कूबर पेडी में लोगों का रहन-सहन अलग है जो काफी आकर्षित करता है. इसके अलावा इस जगह पर हॉलीवुड फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है. साल 2000 में आई फिल्म 'पिच ब्लैक' की शूटिंग यहां हुई थी. शूटिंग के बाद प्रोडक्शन ने फिल्म में इस्तेमाल किया गया स्पेसशिप यहीं पर छोड़ दिया, जो अब लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां बने हाइब्रिड एनर्जी पावर प्लांट से शहर की 70 फीसदी पावर की जरूरत पूरी होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:13 PM IST