मई में परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट है पेलिंग, जानें कैसे जाएं और कहां से करें शॉपिंग
Best Places to Visit in May: गर्मियों में घूमने के लिए सिक्किम राज्य का पेलिंग काफी अच्छा ऑप्शन है. यह शहर सिक्किम राज्य में स्थित एक छोटा सी पहाड़ी पर बसा शहर है.
Best Places to Visit in May: गर्मियों में घूमने के लिए सिक्किम राज्य का पेलिंग (Pelling) काफी अच्छा ऑप्शन है. यह शहर सिक्किम राज्य में स्थित एक छोटा सी पहाड़ी पर बसा शहर है. यह अनोखा शहर माउंट कंचनजंगा की तलहटी में स्थित है और बर्फ के पहाड़ों से ढका है. मई पेलिंग की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय है क्योंकि गर्मियों में साफ आसमान काफी साफ होता है. इससे आसपास के खूबसूरत पहाड़ों के नजारे काफी अच्छे दिखते हैं. पेलिंग एक लोकप्रिय बौद्ध तीर्थ स्थल भी है. इसके अतिरिक्त, आपको सिक्किम में कई राजसी झरने मिलेंगे जो चारों ओर की पहाड़ियों से गिरते हैं. यहां के फेमस दर्शनीय स्थलों में पेमा यांग्त्से मठ, रबडेंट्से खंडहर, खेचियोपालरी झील, कंचनजंगा झरना और स्काई वॉक शामिल है.
कैसे जा सकते हैं पेलिंग
हवाई मार्ग से: पेलिंग का निकटतम हवाई अड्डा बागडोगरा हवाई अड्डा है, जो 160 किमी दूर स्थित है. यह हवाई अड्डा नियमित उड़ानों द्वारा दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे सभी प्रमुख भारतीय शहरों से जुड़ा हुआ है. हवाई अड्डे से पर्यटक पेलिंग तक साझा टैक्सी या निजी टैक्सी ले सकते हैं.
रेल द्वारा: न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पेलिंग का निकटतम रेलवे लिंक है. यह स्टेशन पश्चिम बंगाल में स्थित है, और आप कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों से यहां पहुंच सकते हैं. न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से पेलिंग तक सड़क मार्ग के माध्यम से परिवहन के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं.
सड़क मार्ग से: यदि आप पेलिंग अपनी कार से जा रहे हैं तो आपको NH12 राजमार्ग से जाना होगा. यह राजमार्ग पश्चिम बंगाल के प्रमुख शहरों और कस्बों से होकर गुजरेगा और आपको गंगटोक के रास्ते पेलिंग तक ले जाएगा. सफर बेहद लंबा है, लेकिन खूबसूरत सड़कें इसकी भरपाई कर देंगी.
पेलिंग में घूमने का बेस्ट समय
अगर आप सिक्किम घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा समय मई से अक्टूबर तक का है.
सिक्किम में घूमने की टॉप 10 जगह
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
1. त्सोंगमो (चांगू) लेक
2. नाथू ला दर्रा
3. यमथांग घाटी
4. लाचुंग गाँव
5. सेवन सिस्टर्स वाटर फॉल्स
6. रुमटेक मोनैस्ट्री
7. माउंट कटाओ
8. चोपता घाटी
9. खेचियोपलरी लेक
10. बाबा मंदिर
सिक्किम में जरूर ट्राई करें ये फूड
मोमोज
खाप्सी
वाचिपा
बांस करील करी
गुन्द्रुक
सिन्की
सिक्किम जाएं तो इन चीजों की करें शॉपिंग
अगर आप सिक्किम जाएं तो वहां से घर को सजाने का सामान खरीद सकते हैं. यहां आपको काफी खूबसूरत हैंडीक्राफ्ट की चीजें मिलेगी. यहां आपको कार्पेट से लेकर लकड़ी तक की सारी चीजें आसानी से मिल जाएंगी. इसके अलावा आपको यहां खूबसूरत मास्क भी देखने को मिलेंगे. अपनी ट्रिप के दौरान सिक्किम की चाय लेना न भूलें. सिक्किम की ट्रेडिशनल ड्रेस भी खरीदना चाहिए.
04:01 PM IST