गर्मियों की छुट्टी में करने हैं माता वैष्णो देवी के दर्शन, आज से इस रूट पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
Bandra Terminus- Mata Vaishno Devi Summer Special Train: रेलवे द्वारा लगातार समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. यदि आप इस गर्मियों की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं तो समर स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं.
Bandra Terminus- Mata Vaishno Devi Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टी में ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए रेलवे द्वारा लगातार समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में अब पश्चिम रेलवे द्वारा तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है. इसमें मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से श्री माता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी. ऐसे में यदि आप गर्मियों की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं तो आप इस समर स्पेशल ट्रेन में कंफर्म सीट बुक कर सकते हैं.हालांकि, टिकट बुक करने से पहले आप एक बार शेड्यूल जरूर चेक कर लें.
Bandra Terminus- Mata Vaishno Devi Summer Special Train: 21 अप्रैल से 30 जून 2024 तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, नोट करें टाइमिंग्स
बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक हर रविवार बांद्रा टर्मिनस से रात 09.50 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन मंगलवार को सुबह 10 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या (09098) श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस ए.सी.सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल 2024 श्री माता वैष्णो देवी से हर मंगलवार रात 09.40 बजे रवाना होगी और गुरुवार सुबह 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पर पहुंचेगी.
Bandra Terminus- Mata Vaishno Devi Summer Special Train: दोनों तरफ रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनें
बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ रास्ते में बोरेवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला कैंट, धंधारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट और जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन में AC 3 टायर और ए.सी चेयर कार कोच होंगे. 21 अप्रैल से 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन मुंबई से सुबह 11.05 बजे रवाना होगी और कानपुर अनवरगंज दो दिन बाद शाम 03.35 बजे पहुंचेगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
वापसी में ट्रेन संख्या 09186 22 अप्रैल को कानपुर अनवरगंज से शाम 06.25 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन अगले दिन रात 10.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. दोनों तरफ रास्ते में ये ट्रेन बोरेवली, वापी, सूरत, वडोदरा जंक्शन, रतलाम, कोटा जंक्शन, गंगापुर सिटी, भरतपुर रेलवे स्टेशन, अचनेरा जंक्शन, मथुरा जंक्शन, मथुरा कैंट, हाथरस, कासगंज जंक्शन, फार्रुखाबाद जंक्शन, कन्नौज रेलवे स्टेशन, बिलहौर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
06:06 PM IST