Places To Visit In Mussoorie: वीकेंड पर मसूरी घूमने का करें प्लान, ऐसे करें ट्रिप प्लान
Places To Visit In Mussoorie: मसूरी भारत का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां साल भर लाखों लोग घूमने आते हैं. यहां घूमने के लिए कई जगहें हैं. यहां घूमने के लिए कई लोकप्रिय जगह हैं.
Places To Visit In Mussoorie: वीकेंड पर मसूरी घूमने का करें प्लान, ऐसे करें ट्रिप प्लान
Places To Visit In Mussoorie: वीकेंड पर मसूरी घूमने का करें प्लान, ऐसे करें ट्रिप प्लान
Places To Visit In Mussoorie: मसूरी भारत का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां साल भर लाखों लोग घूमने आते हैं. यहां घूमने के लिए कई जगहें हैं. जिनमें केम्प्टी फॉल्स, गन हिल्स, केबल कार की सवारी, मसूरी क्राइस्ट चर्च देखने लोग काफी दूर-दूर से आते हैं. आप कैमल्स बैक रोड, मसूरी हेरिटेज सेंटर और मॉल रोड से खरीदारी कर सकते हैं.
दलाई लामा जी का पहला घर है मसूरी
भारत के मसूरी शहर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह दलाई लामा जी का पहला घर रहा है. सन् 1959 में दलाई लामा तिब्बत से मसूरी आए थे. फिर यहां से वे धर्मशाला चले गए. आज भी मसूरी में 5000 से ज्यादा तिब्बती लोग रहते हैं. इस जगह को क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है. देहरादून से मसूरी की 33 किलोमीटर दूर है.
यहां घूमने की बेस्ट जगह
1.भट्टा वॉटरफॉल
2. मसूरी एडवेंचर पार्क
3. केम्प्टी फॉल्स
4. कंपनी गार्डन
5.सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस
6. दलाई हिल्स
7.लाल तिब्बा
8.गन हिल पॉइंट
9. क्लाउड एन्ड
10. झरीपानी फॉल्स
खाने की चीज़ें
यहां खाने के लिए कई चीजें फेमस हैं. जिनमें चिकन और पोर्क मोमोज, चेनसू, फानु, मोमो सूप (मोक्थुक) , आलू के गुटके, झंघोरा की खीर, बाल मिठाई, सिंगोदी, गुल गुला, उड़द (बड़ी) की पकौड़ी, गहत/कुलहट दाल काफी फेमस है.
खरीदारी के लिए बेस्ट जगह
यहां शॉपिंग की कई बेस्ट जगहें हैं. जिनमें मॉल रोड, गांधी चौक, कुलरी बाजार, तिब्बती बाजार, क्लासिक एम्पोरियम, हिमालयी बुनकर (पश्मीना शॉल)
किस मौसम में जा सकते हैं मसूरी
मसूरी में साल के हर महीने पर्यटकों की काफी भीड़ होती है. यहां लोग गर्मी और सर्दी हर मौसम में अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने जाते हैं.
घूमने का इतना आएगा खर्च
मसूरी घूमने के लिए आपके एक दिन का खर्च 2000 रुपये, दो दिन के लिए (बोटिंग और रोपवे सहित) 5000 और तीन दिन के लिए 6000 रुपये लगेंगे.
मसूरी में रुकने की जगह
मसूरी में आपको रुकने की कई जगहें मिल जाएंगी. आप कम बजट में हॉस्टल या होमस्टे में रुक सकते है. इसके अलावा 3 स्टार से लेकर 5 स्टार होटल तक उपलब्ध हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप मसूरी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अपने साथ ऊनी कपड़े, जैकेट और मोजे लेकर जाएं. वहां सर्दियों में अचानक से बारिश शुरु हो जाती है. इसलिए अपने साथ रेनकोट और छाता जरूर रखें. इसके अलावा कैप, एक्स्ट्रा कपड़े और दवाइयां जरुर रखें. आप यहां घूमने के लिए दिन भर के लिए कार या बाइक बुक कर सकते हैं. एक दिन के बाइक रेंट के लिए आपको 400 से लेकर 700 रुपये खर्च होंगे.
06:53 PM IST