Kedarnath Helicopter Booking: केदारनाथ यात्रा पर जाना है? इस डायरेक्ट लिंक से बुक करें हेलीकॉप्टर, जानें कितना लगेगा किराया
Kedarnath Helicopter Booking: अगर आप भी केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुक करना चाहते हैं, तो IRCTC की ये डायरेक्ट लिंक आपके बहुत काम आएगी.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Kedarnath Helicopter Booking: भक्तों के लिए 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है, जिसमें 25 अप्रैल से केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इस बार बाबा केदारनाथ की यात्रा करना चाहते हैं, तो पहले से ही हेलीकॉप्टर की बुकिंग करा लेना सही होगा. चारधाम यात्रा के लिए IRCTC के जरिए श्रद्धालु अपने लिए हेलीकॉप्टर भी बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं IRCTC की साइट के जरिए आप कैसे अपने लिए हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं और इसके लिए आपको कितना किराया देना होगा.
पहले से बुकिंग है जरूरी
आपको बता दें कि केदारनाथ धाम यात्रा (Kedarnath Dham Yatra) के लिए भक्तों को पहले से हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराना अनिवार्य होगा. इसके लिए आप IRCTC की मदद ले सकते हैं. IRCTC के जरिए हेलीकॉप्टर बुक करना काफी आसान है. आइए जानते हैं इसका प्रोसेस.
Holy Kedarnath dham Yatra, now book your helicopter tickets on IRCTC portal with convenience and ease.
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 8, 2023
Visit : https://t.co/EYUrym4GYU@incredibleindia @tourismgoi @UTDBofficial pic.twitter.com/r6MdVJ2S6n
कैसे बुक करें हेलीकॉप्टर
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
केदारनाथ धाम यात्रा (Kedarnath Dham Yatra) में हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए भक्तों को सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट http://heliyatra.irctc.co.in पर विजिट करना होगा. श्रद्धालुओं को इस यात्रा के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की वेबसाइट पर भी खुद को रजिस्टर करना होगा.
कितना लगेगा किराया
IRCTC की हेलीकॉप्टर बुकिंग सर्विस की वेबसाइट के मुताबिक, सैलानियों को सिरसी से श्री केदारनाथ के राउंड ट्रिप के लिए 5498 रुपये देना होगा. वहीं, फाटा से श्री केदारनाथ का 5500 रुपये और गुप्ताकाशी से श्री केदारनाथ का आपको 7740 रुपये देना होगा.
30 अप्रैल तक फुल है बुकिंग
IRCTC की हेलीकॉप्टर बुकिंग सर्विस की वेबसाइट के मुताबिक, 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच की बुकिंग फुल हो चुकी है. आगे के डेट्स की बुकिंग के लिए जल्द ही जानकारी शेयर की जाएगी. इसके लोगों को IRCTC पर समय-समय पर विजिट कर लेना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:16 PM IST