Jim Corbett National ParK: नए साल पर करें जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने का प्लान, जानें बजट से लेकर ठहरने की बेस्ट जगह
Jim Corbett National Park Travel: अगर आप नए साल पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का प्लान कर सकते हैं. यहां आप लॉन्ग वीकेंड के लिए भी प्लान बना सकते हैं.
Jim Corbett National ParK: नए साल पर करें जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने का प्लान, जानें बजट से लेकर ठहरने की बेस्ट जगह
Jim Corbett National ParK: नए साल पर करें जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने का प्लान, जानें बजट से लेकर ठहरने की बेस्ट जगह
Jim Corbett National Park Travel: अगर आप नए साल पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का प्लान कर सकते हैं. यहां आप लॉन्ग वीकेंड के लिए भी प्लान बना सकते हैं. तो चलिए जानते है बजट से लेकर ठहरने की जगह.
क्यों जाएं जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क?
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में है. यह जंगल बंगाल टाइगर (Bengal Tigers) के लिए जाना जाता है. यहां आपको बाघ, तेंदुआ और जंगली हाथियों सहित कई जानवर देखने को मिलेंगे.
क्या है जिम कॉर्बेट का इतिहास?
यह भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क है. इसे 1936 में बंगाल बाघ की रक्षा के लिए हैंली नेशनल पार्क के रूप में बनाया गया था.
क्यों नाम रखा गया जिम कॉर्बेट?
इसके पीछे ऐसा कहा जाता है कि एक आयरिश मूल के भारतीय लेखक व महान दार्शनिक जिम कार्बेट नाम के एक व्यक्ति ने इस नेशनल पार्क को बनाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी. उन्ही के नाम पर इस नेशनल पार्क का नाम जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रखा गया.
जिम कॉर्बेट कैसे पहुंचें?
अगर आप दिल्ली से जा रहे हैं तो अपनी कार या ट्रेन से भी जा सकते हैं. आप रामनगर स्टेशन तक ट्रेन तक जा सकते हैं. यहां से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क 15 किलोमीटर दूर है. आप टैक्सी कर यहां जा सकते हैं. जिम कॉर्बेट ट्रेन से आने के लिए आप रानीखेत एक्सप्रेस, कॉर्बेट लिंक एक्सप्रेस और काठगोदाम एक्सप्रेस में टिकट बुक कर सकते हैं.
बस से भी जा सकते हैं जिम कॉर्बेट
दिल्ली से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क 260 किलोमीटर दूर है. दिल्ली से हर रोज हल्द्वानी और नैनीताल के लिए बसें चलती हैं. आप चाहें तो बस से भी यहां आ सकते हैं.
जिम कॉर्बेट घूमने का बेस्ट समय
यहां घूमने का बेस्ट समय नवंबर से फरवरी है. इस समय यहां पक्षियों को देखने का बेस्ट समय होता है और यहां के प्रमुख जानवर भी इस समय यहां दिखते हैं. यहां प्रवासी पक्षियों की कुल 580 से अधिक प्रजातियां हैं.
कितना आएगा खर्च?
पार्क घूमने के लिए 950 रुपये खर्च करने होते हैं. अगर आप अपनी कार से जा रहे हैं तो आपको करीब 4 हजार रुपये का डीजल खर्च होगा. वहीं टोल टैक्स के लिए करीब 500 रुपये और होटल के लिए हर दिन 4 हजार से लेकर 10 हजार तक खर्च करने होंगे. यहां सफारी जीप के लिए 2200 रुपये और खाने पर आपको1 हजार रुपये (प्रति व्यक्ति) खर्च करने होंगे.
07:13 PM IST