जेब में रखें सिर्फ ₹5000, पहुंच जाइए बर्फीली वादियां देखने, जानिए कैसे बनाए हिमाचल में सस्ते ट्रिप का प्लान
Places to Visit in Jibhi: क्या आपको भी घूमना पसंद है और हर बार नए प्लेस एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो हिमाचल का जीभी बेस्ट है. यहां चेक करें डीटेल.
जेब में रखें सिर्फ ₹5000, पहुंच जाइए बर्फीली वादियां देखने, जानिए कैसे बनाए हिमाचल में सस्ते ट्रिप का प्लान
जेब में रखें सिर्फ ₹5000, पहुंच जाइए बर्फीली वादियां देखने, जानिए कैसे बनाए हिमाचल में सस्ते ट्रिप का प्लान
Places to Visit in Jibhi: अगर आपको भी घूमना काफी पसंद है और आप हमेशा घूमने का प्लान बनाते रहते हैं लेकिन कई बार बजट को लेकर प्लान कैंसिल करना पड़ता है. तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप हम आपको सस्ते में हिमाचल की बर्फीली वादियों में घूमने का तरीका बताएंगे. इसके बाद आप सिर्फ ₹5000 में हिमाचल का प्लान कर सकते हैं. आज हम आपको हिमाचल की काफी खूबसूरत जगह जीभी के ट्रिप प्लान के बारे में बताएंगे. यहां आपको आने-जाने का खर्च, ठहरने की बेस्ट जगह, एक्सप्लोर करने की जगह, खाने के लिए बेस्ट रेस्टोरेंट के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही आप यहां सस्ते में खरीदारी भी कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं..
नए साल पर करें जीभी का प्लान
जीभी (Jibhi) हिमाचल प्रदेश की काफी खूबसूरत जगह है. जीभी का प्लान आप गर्मी और सर्दी दोनों समय में कर सकते हैं. यह जगह सर्दियों में बर्फ से ढकी होती है और गर्मी के समय यहां का मौसम काफी बेहतरीन होता है. यहां आपको दूर-दूर तक जंगल, नदी और झील दिखेंगे. यहां जाकर आपको काफी सुकुन महसूस होगा. जीभी को हिमाचल का छोटा-सा स्वर्ग भी कहा जाता है. यहां जाकर आप सारी टेंशन भूल जाएंगे.
कैंपिंग और ट्रैकिंग के लिए बेस्ट जगह
जीभी कैंपिंग और ट्रेनिंग के लिए काफी खूबसूरत जगह है. यहां क्रिसमस और नए साल के मौके पर लोगों की काफी भीड़ होती है. आप इस जगह के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ प्लान कर सकते हैं. यहां कैंपिंग के लिए खर्च भी काफी कम है.
जीभी जाने का सबसे अच्छा समय?
यहां आप किसी भी मौसम में जा सकते हैं. लेकिन अगर बर्फ से घिरे फूलों के बागान देखने हैं तो आप सर्दियों में जा सकते हैं. यहां दिसंबर लास्ट से जनवरी तक काफी ज्यादा बर्फबारी होती है.
दिल्ली से जीभी कैसे जाएं
यहां जाने के लिए आपको हर दिन कश्मीरी गेट से बस मिल जाएगी. आपको मनाली वाली बस से जाना होगा. लेकिन ध्यान रखें कि कोई भी बस डायरेक्ट जीभी नहीं जाती. आपको ऑट जो कि जीभी से 32 किलोमीटर दूर है. यहां से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से ऑट जा सकते है. बस का किराया 150 और टैक्सी का किराया 1500 आएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
फेमस पकोड़े और चाय खाना न भूलें
जब आप बस से ऑट में उतरेंगें तो वहां के फेमस पकोड़े और चाय खाना न भूलें. आपको बस से उतरते हीं कई पकोड़े के दूकान दिख जाएंगे. अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो आपको कुल्लू में भुंतर हवाई अड्डा तक जाना होगा. लेकिन यह जगह बस से या अपनी गाड़ी से जाएं तो ज्यादा बेहतर होगा. अपनी गाड़ी से जाने पर आपको सबसे ज्यादा अच्छा एक्सपीरियंस होगा. इसके अलावा आप ग्रुप में या फैमिली के साथ टैक्सी कर के भी जा सकते हैं. अगर आप ट्रेन से इस जगह का प्लान करते हैं तो आप ट्रेन से भी शिमला तक जा सकते हैं.
जीभी में घूमने की जगहें
जीभी में घूमने की काफी जगह है. जिसमें घने देवदार के जंगल, शांत मीठे पानी की झीलें और प्राचीन मंदिर . इसके अलावा आप जालोरी पास, सेरोलसर झील, चैनी किला
श्रृंगी ऋषि मंदिर जा सकते हैं.
ध्यान रखने वाली बातें
अगर आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो जाने से पहले गाड़ी के सर्विस को जरूर करवा लें.
अपने पास कैश जरूर रखें, आपका बहुत कम जगहों पर एटीएम दिखेगा.
अपने फोन में ऑफलाइन मैप सेव कर रखें.
यहां कई जगहों पर नेटवर्क नहीं आता है.
कितना आएगा खर्च
अगर आप दिल्ली से वोल्वो बस से मनाली जाते हैं तो आपको एक तरफ का टिकट खर्च 1500 आएगा.
यहां आपको आसानी से होम स्टे 500 से लेकर 1500 तक में मिल जाएगा.
यात्रा में हमेशा अपने साथ जरूरी चीजें जैसे दवाइयां, एक्सट्रा कपड़े, पावर बैंक, छाता और रेनकोट ले जाना न भूलें.
05:10 PM IST